Betul News Today : बैतूल। भाजपा नेता और अधिवक्ता दिलीप यादव का बुधवार सुबह फांसी पर लटका शव मिला है। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें उन्होंने बीमारी से परेशान रहने और मर्जी से आत्महत्या किए जाने की बात लिखी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। करीब 3 साल पहले उनके बड़े भाई ने भी फांसी लगा ली थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक और अधिवक्ता दिलीप यादव (38 वर्ष) निवासी भगतसिंह वार्ड सदर बैतूल का शव आज सुबह उन्हीं के घर में फांसी पर झूलता हुआ मिला। इस पर परिजनों ने पड़ोसियों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
सुसाइड नोट में लिखी यह बात
पुलिस के अनुसार मृतक दिलीप के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उन्होंने बीमारी की वजह से आत्महत्या किए जाने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि ‘मम्मी-पापा मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं पर मैं अच्छा बेटा नहीं बन पाया। भैया की बहुत याद आ रही है। सॉरी भाई, मिस यू। मैं अपनी बीमारी से बहुत टूट गया हूं। बच्चों का ध्यान रखना।’ इसके साथ ही बच्चों के लिए भी भावनात्मक बातें लिखी है।
भाई ने भी उठाया था यही कदम
बताया जाता है कि दिलीप सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित थे। इस वजह से परेशान रहते थे। उन्हें बार-बार ब्लड भी चढ़ाना पड़ता था। वे समाजसेवा और राजनीति में सक्रिय रहते थे। गौरतलब है कि उनके बड़े भाई लेखचंद यादव ने भी 3 साल पहले आत्महत्या कर ली थी। वे भी समाजसेवा, राजनीति और वकालत करते थे।