Betul News Today: बैतूल। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने शुक्रवार को संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में संचालित शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक लापरवाहियों पर कड़ी कार्रवाई की गई। जनजातीय कार्य विभाग कार्यालय में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी को लापरवाही नजर आईं, जिसके चलते भृत्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा श्रम विभाग के तीन कर्मचारियों के अपने कक्ष में अनुपस्थित पाए जाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही 3 अन्य शासकीय कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश भी दिया गया। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जिले के जिन विभागों में ई-ऑफिस आईडी/मास्टर डाटा तैयार नहीं हुआ अथवा उनकी आईडी जेनरेट नहीं हुई है, उन अधिकारियों का अप्रैल 2025 का वेतन आहरण नहीं किए जाने के निर्देश दिए है।

अब ई-ऑफिस प्रणाली से ही कार्य (Betul News Today)
Betul News Today: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निरीक्षण के दौरान सभी कार्यालय प्रमुखों एवं अधीनस्थ अमलों को प्रतिदिन कार्यालय में ई-ऑफिस का नियमित संचालन करने एवं आज दिनांक को 10 फाईलें ई-ऑफिस से भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने कार्यालय के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि अब ई-ऑफिस प्रणाली से सभी कार्य किए जाने है इसलिए ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से ही सभी फाइलें ली जाएं। हार्ड कॉपी या अन्य दस्तावेज न लिए जाएं।
इन कार्यालयों का किया निरीक्षण (Betul News Today)
Betul News Today: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने भू-अभिलेख कार्यालय, जिला लोक परियोजना कार्यालय, लोक सेवा प्रबंधन, खाद्य एवं सुरक्षा कार्यालय, जिला शिक्षा केंद्र कार्यालय, जिला अंत्यावसायी, जिला निर्वाचन सामान्य, स्ट्रांग रूम, एसी ट्राईबल, होमगार्ड कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग का निरीक्षण किया।