Betul News Today: कलेक्टर बोले- नामांतरण, सीमांकन में देरी बर्दाश्त नहीं, नरवाई जलाने वालों पर FIR के अलावा जुर्माना भी लगाएं

By
On:

Betul News Today: बैतूल। जनहित के प्रति अपने दायित्वों को पूरी ईमानदारी, सेवा भाव और संवेदनशीलता के साथ निभाएं। शासन की सभी योजनाओं सहित अन्?य कार्यों का जनसामान्य को समय पर लाभ मिले। यह निर्देश सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ एवं सभी विभागों के अधिकारियों को दिए।

जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा कर कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ, सीएमओ और कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यंत्री सेवा को निर्देश दिए कि अभियान के तहत ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के सभी तालाबों और अन्य जल स्रोतों के मरम्मत और स्वच्छता के कार्यों में गति लाएं। इसी प्रकार चेक डैम, ग्रे वॉटर, रिचार्ज संरचनाओं के निर्माण में भी तेजी तेजी लाए।

नहरों पर किमी स्टोन भी लगाएं (Betul News Today)

उन्होंने नहरों की साफ सफाई और किलोमीटर स्टोन भी लगाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग को दिए। उन्होंने उद्यानिकी विभाग को जन जागरूकता के लिए कार्यशालाएं भी आयोजित करने के लिए निर्देशित किया।

रिचार्ज शॉप का निर्माण जल्द हों (Betul News Today)

उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को रिचार्ज शॉप का निर्माण शीघ्र कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी जल संरचनाओं पर हुए अतिक्रमण को भी तत्काल हटवाएं। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में विकासखंड स्तर पर भी विभागवार अभियान की मॉनिटरिंग करें।

पेंशन के प्रकरण लंबित न रहें (Betul News Today)

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपनी विभागीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कराएं। पेंशन के कोई भी प्रकरण लंबित न रहें। छात्रावासों में स्वच्छता और भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।

नामांतरण, बटवारा इत्यादि राजस्व प्रकरणों का भी शीघ्र निराकरण कराएं। मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, सड़क सुधार इत्यादि शिकायतों का भी त्वरित निराकरण किया जाए। नगरीय निकायों में भी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। किसान सम्मान निधि के राशि भुगतान में विलम्ब न हो।

शिकायतों का त्वरित निराकरण करें (Betul News Today)

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की भी विभागवार समीक्षा की। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित निराकरण कराएं। 50 दिवस से अधिक की भी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं।

नल-जल योजनाओं की ली जानकारी (Betul News Today)

उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत शेष नल जल योजनाओं के कार्यों की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने नल जल योजनाओं के कार्य गुणवत्ता पूर्ण रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल की सतत आपूर्ति के लिए सभी जनपद सीईओ और सम्बन्धित अधिकारी सतर्क रहें। पेयजल संबंधी शिकायतों प्राप्त होने पर त्वरित निराकरण कराएं।

स्वरोजगार योजनाओं को लेकर यह निर्देश (Betul News Today)

उन्होंने स्वरोजगार मूलक योजनाओं में भी लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि विभिन्न विभागों द्वारा प्रेषित ऋण सम्बन्धी प्रकरणों को शीघ्र स्वीकृत और वितरित कराएं। उन्होंने सब्सिडी सम्बन्धी योजनाओं में भी बैंकों से समन्वय कर मांग को जनरेट कराने के निर्देश दिए।

सड़क हादसों का मांगा प्रतिवेदन (Betul News Today)

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी एसडीएम को सड़क दुर्घटना के ज्ञात और अज्ञात वाहन के लंबित प्रकरणों के प्रतिवेदन शीघ्र भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अभियान के तहत नामांतरण, बटवारा, नक्शा तरमीम, अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों का भी समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि नरवाई जलाने के प्रति जन जागरूकता के साथ सख्त कार्यवाही भी की जाएं। नरवाई जलाने वालों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के साथ जुर्माना भी लगाएं। उन्होंने 16 मई को माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित भ्रमण की समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए।

बैठक में यह रहे प्रमुख रूप से मौजूद (Betul News Today)

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन, अपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment