निखिल सोनी, आठनेर (Betul News Today)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र में 22 मार्च को ग्राम ठेसका के जंगल में 10 से 12 दिन पुरानी लाश पुलिस ने बरामद की है। घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। दूसरी ओर एक अन्य घटना में बैतूल-आठनेर मार्ग पर एक कार की टक्कर से बाइक पर सवार वृद्धा की मौत हो गई। जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
आठनेर पुलिस ने बताया कि 22 मार्च को ठेसका वन चौकी के चौकीदार ने घटना की सूचना आठनेर थाना प्रभारी बबीता धुर्वे को दी थी। थाना प्रभारी बबीता धुर्वे ने अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मुआयना किया। लाश 10 से 12 दिन पुरानी है। जिसे बरामद किया है। घटना के संबंध में बैतूल से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
पत्रकारों से बातचीत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती जोशी ने बताया कि ठेसका के जंगल में मिली लाश को जानवरों ने खाया है। मृतक नाबालिग है। उसकी पहचान फिलहाल नहीं हुई है। डीएनए के बाद ही मृतक की पहचान पुलिस के द्वारा बताई जाएगी। पुलिस के अनुसार मृतक नाबालिग हो सकता है, जिसके शरीर को जानवरों ने जगह-जगह से नोच लिया है। पुलिस ने शव की बरामदगी कर मामले को विवेचना में लिया है।
हादसे में बाइक सवार वृद्धा की मौत
एक अन्य घटना में बैतूलबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम कोलगांव के पास एक कार की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान वृद्धा भुजली बाई की जिला अस्पताल में मौत हो गई, जबकि उनका बेटा अभी भी अस्पताल में भर्ती है।
बेटी के गांव जा रही थी वृद्धा
जानकारी के अनुसार, हथनाझिरी निवासी भुजली बाई (65) शुक्रवार को अपने बेटे बंटी के साथ बाईक पर बेटी के गांव बड़ोरी जा रही थी। कोलगांव के पास एक कार ने विपरीत दिशा से आकर उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
एंबुलेंस से भिजवाया जिला अस्पताल
राहगीरों की मदद से दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतिका का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।