Betul Murder News: सिर पर पत्थर मार कर पति ने की पत्नी की हत्या, फिर बोरे में शव ले जाकर खेत में जला दिया

By
On:

Betul Murder News: बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र में महिला की जली हुई लाश मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला की हत्या की गई थी। यह हत्या उसी के पति ने की थी। पति ने पहले सिर पर पत्थर मार कर पत्नी की हत्या की और फिर बोरे में भर कर शव को एक खेत पर ले गया। वहां शव को जला दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना मुलताई की चौकी प्रभातपट्टन क्षेत्र में 07 जनवरी 2025 को ग्राम पांढरी में रोड किनारे किसान नंदलाल इवनाते के खेत में एक महिला का जला हुआ शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में पाया गया कि शव अधजला था और मृतिका बाए पैर में पायल पहनी हुई थी।

प्राथमिक जांच में हत्या का निकला मामला

प्राथमिक जांच के बाद मामला हत्या और साक्ष्य छिपाने का प्रतीत हुआ। मौके पर ही देहाती मर्ग और अपराध क्रमांक 103(1) एवं 238 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पुलिस द्वारा मृतिका की शिनाख्त के लिए आसपास के गांवों से गुमशुदगी की जानकारी एकत्र की गई। ग्राम उमरी निवासी रेखा धुर्वे (उम्र 28 वर्ष) के परिजनों ने मृतिका के हुलिये और पायल के आधार पर उसकी पहचान की।

मायके पक्ष ने पुलिस को यह दी जानकारी

रेखा के मायके पक्ष ने बताया कि वह दो दिन से लापता थी और आखिरी बार उसकी बातचीत 05 जनवरी को हुई थी। फोन पर रेखा ने बताया था कि उसके पति प्रहलाद धुर्वे के साथ देवपूजा को लेकर विवाद चल रहा है।

पुलिस जांच में हत्या का खुलासा

पुलिस जांच में पाया गया कि मृतिका के पति प्रहलाद धुर्वे (उम्र 30 वर्ष) ने 05 जनवरी की रात खेत में पानी देते समय देवपूजा को लेकर हुए विवाद के दौरान पत्थर से रेखा के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद प्रहलाद ने शव को बोरे में भरकर मोटर साइकिल से 3 किमी दूर एक मक्के के कड़बे के ढेर में ले जाकर जला दिया। आरोपी ने हत्या और साक्ष्य छिपाने की पूरी घटना को स्वीकार किया।

आरोपी की निशानदेही पर यह सामग्री जब्त

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, खून से सना पत्थर, मृतिका का मोबाइल, खूनालूदा मिट्टी, शव बांधने में प्रयुक्त रस्सी और घटना के समय आरोपी द्वारा पहने गए खून लगे कपड़े जब्त किए हैं। सभी जब्त सामग्री को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

मामले के खुलासे में इनका सराहनीय योगदान

इस प्रकरण के खुलासे में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुलताई मयंक तिवारी, थाना प्रभारी मुलताई राजेश सतनकर, प्रभारी एफएस एल निरीक्षक आबिद अंसारी, चौकी प्रभारी पट्टन नेपाल सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक छत्रपाल धुर्वे, आरक्षक विशाल चौरसिया, सेवाराम पवार, लक्ष्मीकांत, डूमलेश्वर, सैनिक दिनेश रघुवंशी एवं अन्य पुलिस कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment