Betul Latest News: बिना सूचना दिए काटकर ले गए 5 लाख का गन्ना, तीन पर दर्ज हुई एफआईआर

By
On:

विजय सावरकर, मुलताई (Betul Latest News)। बैतूल जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम पसतलाई में एक किसान के खेत में लगी गन्ना की फसल बिना किसान को सूचना दिए काटकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

भोपाल निवासी गीता सिंह पति संतोष सिंह ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके स्वामित्व का खेत ग्राम पसतलाई में स्थित है। खेत में गन्ने की फसल लगी हुई थी। बीते दिनों राजेश निवासी ग्राम जंबाडा, रामेश्वर निवासी ग्राम मदनी और रमेश निवासी ग्राम केहलपुर ने चोरी से गन्ने की फसल काटकर ले गई।

शिकायत के अनुसार आरोपियों ने लगभग 5 लाख रुपए कीमत की फसल काटकर ले गई है। बोरदेही पुलिस ने जांच उपरांत राजेश, रामेश्वर और रमेश के खिलाफ बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत केस दर्ज किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment