विजय सावरकर, मुलताई (Betul Latest News)। बैतूल जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम पसतलाई में एक किसान के खेत में लगी गन्ना की फसल बिना किसान को सूचना दिए काटकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
भोपाल निवासी गीता सिंह पति संतोष सिंह ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके स्वामित्व का खेत ग्राम पसतलाई में स्थित है। खेत में गन्ने की फसल लगी हुई थी। बीते दिनों राजेश निवासी ग्राम जंबाडा, रामेश्वर निवासी ग्राम मदनी और रमेश निवासी ग्राम केहलपुर ने चोरी से गन्ने की फसल काटकर ले गई।
शिकायत के अनुसार आरोपियों ने लगभग 5 लाख रुपए कीमत की फसल काटकर ले गई है। बोरदेही पुलिस ने जांच उपरांत राजेश, रामेश्वर और रमेश के खिलाफ बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत केस दर्ज किया है।