Betul Jal Sankat: बैतूल। ग्राम पंचायत रजापुर के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पुलिया और सड़क निर्माण, पेयजल समस्या, बांध निर्माण और नल जल योजना जैसी आवश्यकताओं पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की गई।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत रजापुर से 4 किलोमीटर दूर स्थित वनग्राम कालापखान तक जाने का रास्ता कच्चा है। बारिश के दिनों में यह रास्ता जलभराव के कारण पूरी तरह खराब हो जाता है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों और ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। ग्रामीणों ने इस रास्ते पर पुलिया सहित पक्की सड़क निर्माण की मांग की।
ग्रामीणों ने कहा कि रजापुर में पानी की समस्या विकराल हो चुकी है। नल-जल योजना बंद है और हैंड पंप भी सूख चुके हैं। पानी के लिए ग्रामीणों को 1 किलोमीटर दूर तक पैदल चलना पड़ता है, जिससे उनकी दिनचर्या और रोजगार पर असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने नवीन बोरवेल खनन स्वीकृत करने की अपील की।
भूत मंगी नदी पर बांध निर्माण की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि भूत मंगी नदी पर बांध नहीं होने के कारण किसान बारिश पर निर्भर हैं और केवल एक फसल ले पाते हैं। पानी का जल स्तर भी काफी नीचे जा चुका है। बांध निर्माण से क्षेत्र की कृषि व्यवस्था में सुधार होगा और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। ग्राम अजबगड़ के ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव को नल-जल योजना से नहीं जोड़ा गया है। पाइपलाइन नहीं होने के कारण उन्हें पानी सर पर ढोना पड़ता है। ग्रामीणों ने मांग की कि अजबगड़ को भी इस योजना में जोड़ा जाए। इस अवसर पर संभागीय प्रवक्ता हेमन्त पगारिया , युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव सरफराज खान उपस्थित थे।
ज्ञापन देते समय यह थे प्रमुख रूप से मौजूद
ज्ञापन देने वालों में सरपंच श्रीमती पूनम दिनेश आजाद, उप सरपंच रमेश भलावी, गुलाब इवने, शिवजी कुबड़े, मानक भलावी, रामराव धुर्वे, जिंक्सु पंदराम, फुलीचंद कुबड़े, साधु इवने, माढी परते, बबलू उईके, मुकेश कुबड़े, शैलेश कुबड़े, मोहन इवने, नीलेश लांजेवार, बिसन नबड़े, श्यामा परते और इवराज इवने सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने कलेक्टर से इन समस्याओं पर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की।