Betul Forest News: ऑपरेशन वाइल्ड ट्रैप की रात्रि गश्त के दौरान अवैध सागौन परिवहन करते दो गिरफ्तार

By
On:

Betul Forest News: बैतूल। दक्षिण वनमंडल के मुलताई वन परिक्षेत्र में वन विभाग के ऑपरेशन वाइल्ड ट्रैप के तहत रात्रि गश्त के दौरान 9 जनवरी की रात 11:25 बजे अवैध सागौन परिवहन करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा गया। वनमंडलाधिकारी दक्षिण विजयानन्तम टी.आर. और उपवनमंडलाधिकारी, मुलताई संजय साल्वे के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

वन परिक्षेत्र अधिकारी मुलताई नितिन पंवार के निर्देशन में परिक्षेत्र सहायक देवेन्द्र सिंह परिहार, वनपाल हरि परिहार और वनरक्षक राजू पवार ने यह सफलता हासिल की। गश्त के दौरान ग्राम कोढर निवासी घनश्याम व. फूस्या पिपरदे और भोला व. गुलाब पण्डोले को मोटर साइकिल पर सागौन चरपट के छह नग (0.076 घ.मी.) का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया।

मौके पर लकड़ी संबंधी वैध कागजात न मिलने पर मोटरसाइकिल और सागौन लकड़ी जब्त कर ली गई। आरोपियों के खिलाफ वन अपराध के तहत मामला दर्ज किया गया है। वन विभाग की टीम की तत्परता से यह कार्रवाई संभव हुई, जिससे वन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। मामले की विवेचना जारी है, और वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि जंगलों की सुरक्षा के लिए इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment