Betul Forest News: बैतूल। दक्षिण वनमंडल के मुलताई वन परिक्षेत्र में वन विभाग के ऑपरेशन वाइल्ड ट्रैप के तहत रात्रि गश्त के दौरान 9 जनवरी की रात 11:25 बजे अवैध सागौन परिवहन करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा गया। वनमंडलाधिकारी दक्षिण विजयानन्तम टी.आर. और उपवनमंडलाधिकारी, मुलताई संजय साल्वे के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
वन परिक्षेत्र अधिकारी मुलताई नितिन पंवार के निर्देशन में परिक्षेत्र सहायक देवेन्द्र सिंह परिहार, वनपाल हरि परिहार और वनरक्षक राजू पवार ने यह सफलता हासिल की। गश्त के दौरान ग्राम कोढर निवासी घनश्याम व. फूस्या पिपरदे और भोला व. गुलाब पण्डोले को मोटर साइकिल पर सागौन चरपट के छह नग (0.076 घ.मी.) का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया।
मौके पर लकड़ी संबंधी वैध कागजात न मिलने पर मोटरसाइकिल और सागौन लकड़ी जब्त कर ली गई। आरोपियों के खिलाफ वन अपराध के तहत मामला दर्ज किया गया है। वन विभाग की टीम की तत्परता से यह कार्रवाई संभव हुई, जिससे वन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। मामले की विवेचना जारी है, और वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि जंगलों की सुरक्षा के लिए इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।