Betul Crime Today : कंटेनर में भर कर हाईवे से ले जा रहे थे आधा सैकड़ा गोवंश, हिंदू संगठनों ने पीछा करके पकड़ा

By
On:

Betul Crime Today : मुलताई। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मुलताई क्षेत्र के हतनापुर और चिचंड़ा के बीच नेशनल हाइवे 47 पर गौवंश से भरा कंटेनर गुरुवार शाम 5.30 बजे पकड़ाया है। राष्ट्रीय हिंदू सेना, गौ क्रांति दल और बजरंग दल मुलताई के कार्यकर्ताओं ने यह कंटेनर पकड़ा है। पीछा होते देख कर कंटेनर के चालक सहित तीन लोग चलती गाड़ी छोड़कर भाग गए।

सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर कंटेनर को जब्त कर लिया हैं। कंटेनर में 40 से 50 गौवंश भरे हुए हैं। राष्ट्रीय हिंदू सेना के दीपक मालवी, गौ क्रांति दल के डीके कालभोर, बजरंग दल के रॉकी कादंबे, भूपेश साहू, छोटू पाटिल, दीपांशु साहू, बेटू गोहिते, साजन पठाडे, प्रदीप पवार, उदय सोनी, अनमोल केसकर आदि के सहयोग से कंटेनर पकड़ा गया है।

सभी के सहयोग से पकड़ा गया कंटेनर

कंटेनर पकड़े जाने की सूचना मिलते ही तत्काल ही मौके पर थाना प्रभारी राजेश सातनकर, एसआई अमित पवार, ग्राम चिचंड़ा के सरपंच अंकित कालभोर आदि भी पहुँच गए थे। दीपक मालवीय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कंटेनर में मवेशी भरकर कत्लखाने ले जाया जा रहा है। जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना एसपी बैतूल और मुलताई के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दी थी। जिसके बाद सभी के सहयोग से कंटेनर को चिचंडा के पास पकड़ लिया गया है।

आरोपी भागे पर गोवंश की जान बची

कंटेनर के चालक सहित अन्य लोग चलती गाड़ी से कूद कर भागने में कामयाब हो गए हैं, लेकिन कंटेनर में जिन गायों को कत्ल खाने ले जाया जा रहा था, उन्हें बचाने में सफलता मिली है। थाना प्रभारी राजेश सातनकर का कहना है कि मामले में गोवंश क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जारही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment