Betul Crime Today : मुलताई। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मुलताई क्षेत्र के हतनापुर और चिचंड़ा के बीच नेशनल हाइवे 47 पर गौवंश से भरा कंटेनर गुरुवार शाम 5.30 बजे पकड़ाया है। राष्ट्रीय हिंदू सेना, गौ क्रांति दल और बजरंग दल मुलताई के कार्यकर्ताओं ने यह कंटेनर पकड़ा है। पीछा होते देख कर कंटेनर के चालक सहित तीन लोग चलती गाड़ी छोड़कर भाग गए।
सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर कंटेनर को जब्त कर लिया हैं। कंटेनर में 40 से 50 गौवंश भरे हुए हैं। राष्ट्रीय हिंदू सेना के दीपक मालवी, गौ क्रांति दल के डीके कालभोर, बजरंग दल के रॉकी कादंबे, भूपेश साहू, छोटू पाटिल, दीपांशु साहू, बेटू गोहिते, साजन पठाडे, प्रदीप पवार, उदय सोनी, अनमोल केसकर आदि के सहयोग से कंटेनर पकड़ा गया है।
सभी के सहयोग से पकड़ा गया कंटेनर
कंटेनर पकड़े जाने की सूचना मिलते ही तत्काल ही मौके पर थाना प्रभारी राजेश सातनकर, एसआई अमित पवार, ग्राम चिचंड़ा के सरपंच अंकित कालभोर आदि भी पहुँच गए थे। दीपक मालवीय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कंटेनर में मवेशी भरकर कत्लखाने ले जाया जा रहा है। जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना एसपी बैतूल और मुलताई के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दी थी। जिसके बाद सभी के सहयोग से कंटेनर को चिचंडा के पास पकड़ लिया गया है।
आरोपी भागे पर गोवंश की जान बची
कंटेनर के चालक सहित अन्य लोग चलती गाड़ी से कूद कर भागने में कामयाब हो गए हैं, लेकिन कंटेनर में जिन गायों को कत्ल खाने ले जाया जा रहा था, उन्हें बचाने में सफलता मिली है। थाना प्रभारी राजेश सातनकर का कहना है कि मामले में गोवंश क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जारही है।