Betul Crime News : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में शनिवार-रविवार की रात एक ढाबे पर कुछ लोगों का विवाद हो गया। इस दौरान चाकू से वार किए जाने से 3 लोग घायल हो गए। इनमें से एक युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं 2 घायलों का इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल जिले के झल्लार थाना क्षेत्र में स्थित राजस्थान ढाबे पर बीती रात कुछ लोग खाना खा रहे थे। इसी बीच इनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद आरोपी युवकों ने चाकू निकाल कर उससे वार कर दिए। ताबड़तोड़ अंदाज में चाकू से वार किए जाने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं उसको बचाने के लिए पहुंचे एक ड्राइवर और एक अन्य युवक भी घायल हो गए।
तीनों घायलों को तुरंत ही इलाज के लिए जिला अस्पताल बैतूल लाया गया। यहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मृतक चिचोलाढाना निवासी विनोद पिता मुन्ना धुर्वे (उम्र 28 वर्ष) बताया जा रहा है। वहीं दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। मृतक का जिला अस्पताल में पीएम कराया जा रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।