Betul Crime News: भैंस खरीद कर जा रहे महाराष्ट्र के 2 लोगों से लाखों की लूटपाट, पुलिस के हत्थे चढ़ा एक आरोपी

By
On:

Betul Crime News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में महाराष्ट्र के 2 लोग लूटपाट का शिकार हो गए। भैंस खरीद कर जा रहे इन लोगों से आरोपियों ने पिकअप, मोबाइल, नकद राशि, भैंस और पाड़ा लूट लिए। इस सनसनीखेज घटना की सूचना पर बैतूल कोतवाली पुलिस ने कुछ ही घंटों में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

बैतूल कोतवाली टीआई रविकांत डेहरिया ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आज 2 फरवरी 2025 को फरियादी अरबाज शाह पिता इनूस शाह उम्र 24 साल निवासी अंजनगांव अमरावती महाराष्ट्र ने थाना कोतवाली बैतूल आकर रिपोर्ट किया गया मैं अपने दोस्त अर्षित शाह के साथ इपनी इन्ट्रा पिकअप से भैंस खरीदने हेतु 01 फरवरी को बैतूल आया था। यहां हमने ग्राम हिवरखेड़ी के अशोक काका से दो भैंस 70,000 रुपये में खरीदी। फिर ग्राम डोक्या पाढर में संतोष यादव से एक भैंस, एक पाड़ा कीमत 36,000 रुपये में खरीदे थे।

पिकअप में भर कर जा रहे थे वापस (Betul Crime News)

इन्हें पिकअप में भरकर ग्राम कोदारोटी तरफ से जा रहे थे। इसी बीच शाम करीब 06.30 बजे शमशान घाट पुल के पास एक सफेद रंग की टवेरा के चालक ने टवेरा को हमारी पिकअप के आगे लाकर अड़ा दिया और टवेरा चालक और उसके साथियों ने मुझे और मेरे दोस्त अर्षित को पिकअप से नीचे उतार दिया।

भैंस चुराकर ले जाने का लगाया आरोप (Betul Crime News)

आरोपी बोलने लगे कि तुम लोग भैंस चुराकर ले जा रहे हो। मैंने कहा कि मैंने यह भैंस हिवरखेड़ी और पाढर खुर्द से खरीदी है, जिसकी लिखा-पढ़ी के कागजात मेरे पास है। उन्होंने वह कागजात फाड़ दिये। मैंने सहायता के लिये फोन लगाने का प्रयास किया, मगर उन्होंने फोन भी नहीं करने दिया।

यह सब लूट कर ले गए आरोपी (Betul Crime News)

फरियादी के मुताबिक आरोपियों ने मेरा ओप्पो कम्पनी का मोबाइल, जेब में रखे 60,000 रुपये जबरदस्ती छुड़ा। साथ ही मेरी पिकअप व पिकअप में भरी तीन भैंस, एक पाड़ा छुडाकर लेकर भाग गये। खरीदी हुई भैंस और अज्ञात आरोपियों को सामने आने पर मैं पहचान लूंगा। रिपोर्ट पर धारा 309(4), 3(5) बीएनएस का अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।

आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस रवाना (Betul Crime News)

इसके बाद कोतवाली बैतूल पुलिस टीम को फरियादी के द्वारा बताये गये घटनाक्रम के अनुसार टवेरा वाहन के चालक एवं अन्य की तलाश-पतारसी हेतु रवाना किया गया। कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा डोक्या पाढर के एक व्यक्ति रामकिशोर उर्फ श्रीराम यादव (34) को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया है। अभियुक्त रामकिशोर उर्फ श्रीराम यादव के द्वारा दिये गये मेमो के अनुसार अन्य आरोपियों की तलाश पतारसी की जा रही है।

आरोपियों से यह माल किया बरामद (Betul Crime News)

पुलिस ने आरोपी रामकिशोर उर्फ श्रीराम यादव से घटना में प्रयुक्त टवेरा वाहन एवं फरियादी की पिकअप वाहन विधिवत जप्त की है। इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया, उप निरीक्षक नरेन्द्र उईके, राकेश सरयाम, सहायक उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद नावरे, प्रधान आरक्षक दीपक कटियार, आरक्षक रोहित नवरेती, विशाल राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment