Betul Crime News Today : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बैतूल कोतवाली थाना अंतर्गत हुई एक ग्रामीण की जघन्य हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। ग्रामीण की हत्या जमीनी विवाद को लेकर की गई थी। इस हत्या के प्रकरण को अंजाम देने के लिए भाड़े के आरोपियों की भी मदद ली गई थी। पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह मामला गुमशुदा व्यक्ति रतन पिता पूरन बरकड़े (निवासी उमरवानी, पाढर) से जुड़ा था। जिसकी गुमशुदगी 19 दिसंबर 2024 को दर्ज की गई थी। उसी दिन ग्राम खकरा कोयलारी के पास अप रेलवे लाइन पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। शव की पहचान मृतक रतन बरकड़े के रूप में हुई।
मृतक के परिजनों ने जताया यह संदेह
मृतक की बेटी नीलम ने पुलिस को बताया कि उसके पिता खेत में पानी देने गए थे। लेकिन, रात में खेत से उनके जूते और खून के निशान मिले। परिजनों को शक हुआ कि जमीनी विवाद के कारण गुलाब बरकड़े और उसके साथियों ने यह हत्या की है। पुलिस ने धारा 140(1), 103(1), 238, 3(5) बीएनएस का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। कोतवाली पुलिस ने संदेहियों को अभिरक्षा में लिया और पूछताछ शुरू की।
आरोपियों ने हत्या करना किया कबूल
पूछताछ के दौरान गुलाब बरकड़े ने स्वीकार किया कि मृतक रतन से उसका जमीनी विवाद था। उसने अपने साडू भाई आकाश उईके के माध्यम से हत्या की साजिश रची। गुलाब और आकाश ने दूधावानी के कमलेश परते और छोटू उर्फ प्रकाश मर्सकोले से 55,000 रुपये में रतन की हत्या कराने की बात की।
इस तरह दिया हत्या की घटना को अंजाम
घटना दिनांक 18 दिसंबर 2024 को शाम करीब 6-7 बजे, सभी आरोपियों ने उमरवानी के कच्चे रास्ते पर शराब पी। जैसे ही रतन खेत की ओर गया, आरोपियों ने उसे बुलाकर चाकू से हमला कर दिया। हत्या के बाद शव को मोटर साइकिल से खकरा कोयलारी रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 2 मोटर साइकिल, चाकू, खून से सने कपड़े और 6 हजार रुपये नकद आदि जब्त किए हैं।
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने आरोपी 1. गुलाब पिता मनकलाल बरकडे (30 वर्ष, निवासी मारुकढाना झाडकुण्ड), 2. कमलेश पिता भग्गू परते (25 वर्ष, निवासी दूधावानी थाना रानीपुर), 3. आकाश पिता जगन उईके (20 वर्ष, निवासी फूलगोहान थाना रानीपुर), 4. छोटू उर्फ प्रकाश पिता जुगन मर्सकोले (21 वर्ष, निवासी दूधावानी थाना रानीपुर), और 5. गोपाल पिता नत्थु परते (25 वर्ष, निवासी मारुकढाना झाडकुण्ड) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।