Betul Crime News: मुलताई। बैतूल जिले के मुलताई स्थित विवेकानंद वार्ड में सोना-चांदी की गलाई करने वाली एक दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की चांदी और सोने पर हाथ साफ कर दिया है। गलाई सेंटर का मालिक जब आज गुरुवार सुबह 11 बजे अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो उसने ताला टूटा हुआ देखा। इसके बाद उसे चोरी का एहसास हुआ।
गलाई सेंटर के संचालक आदित्य यादव ने बताया कि वह पिछले कई सालों से विवेकानंद वार्ड में सोने चांदी की गलाई का काम करता है। मुलताई के अधिकांश सुनार अपना सोना चांदी उसी के पास लाकर गलाते हैं। एक बाल्टी में गलाई वाली चांदी और लगभग 1 किलो चांदी के जेवर सहित लगभग 100 से 150 ग्राम सोना उसकी दुकान में था। जिसे अज्ञात चोर चुरा कर ले गया है।
दुकान के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है, ऐसे में किसने चोरी की इसका पता नहीं चल पाया है। आदित्य ने बताया कि उसने इसकी सूचना मुलताई पुलिस को दी है। इधर रहवासी क्षेत्र में चोरी होने से लोगों में दहशत का माहौल है। थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। मौके पर टीम भेजी गई है।