Betul Crime News : जुआ फड़ पर पुलिस का छापा, 7 जुआरी दबोचे; वन विभाग ने सागौन के साथ पकड़ा आरोपी

By
On:

विजय सावरकर, मुलताई (Betul Crime News)। महाराष्ट्र प्रदेश की सीमा पर स्थित मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम गौनापुर में चल रही जुआ फड़ पर पुलिस ने दबिश दी है। यहां से 7 जुआरियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया है। वहीं सांवलमेंढा की वन विभाग की टीम ने रात्रि गश्ती के दौरान अवैध सागौन के दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की है। इसमें एक आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है।

मुलताई थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि सोमवार रात में मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम गौनापुर में जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर उप निरीक्षक नेपाल सिंह, आरक्षक डुमनेश्वर कुमरे, लक्ष्मीचंद, विशाल चौरसिया, सैनिक दिनेश रघुवंशी की टीम ने रात 9 बजे के दरमियान गौनापुर बैरीयर के पास घेराबंदी कर दबिश दी। यहां गौनापुर बैरियर के पास नाले के पास कुछ लोग टॉर्च की रोशनी में ताश पत्तों पर रूपयों का दाँव लगाकर हार जीत का खेल खेलते मिले।

इन सभी को पकड़ लिया गया। इनमें राणा सिंह बागरी उम्र 24 वर्ष निवासी वरूड़, रोशन गाडगे उम्र 21 वर्ष निवासी वरूड़, प्रणय सातपुते उम्र 25 वर्ष निवासी शेघाट, प्रीतेश मालवे उम्र 23 वर्ष निवासी शेघाट, मोहित ब्राहमणे उम्र 24 वर्ष निवासी जरूड़, योगेश आठनेरे उम्र 35 वर्ष निवासी पाण्डा थाना मोर्शी और संतोष उईके उम्र 30 वर्ष निवासी वरूड़ सभी जिला अमरावती (महाराष्ट्र) शामिल हैं।

फड़ से इतनी राशि की गई जब्त

फड़ एवं आरोपियों पास से नगदी 20,700 रूपए, ताश के 52 पत्ते एवं एक नग टार्च जब्त किए गए। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पूर्णा डैम के किनारे नाव में छिपाई थी अवैध सागौन

दक्षिण वनमंडल बैतूल के सावलमेंढा वन परिक्षेत्र में रात्रि गश्ती के दौरान वन विभाग ने अवैध सागौन के दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की है। वनमंडलाधिकारी दक्षिण बैतूल विजयानन्तम टी.आर. और उपवनमंडलाधिकारी भैंसदेही (सा.) देवानन्द पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी मानसिंग परते के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।

गोखलापुर मार्ग से 17 हजार का सागौन जब्त

साकली वृत्त के गश्ती दल ने ग्राम पिपलदरी से गोखलापूर मार्ग पर 16 नग अवैध सागौन की लकड़ी बरामद की। यह लकड़ी 0.304 घन मीटर माप की थी, जिसका बाजार मूल्य लगभग 17,108 रुपए आंका गया है। इस मामले में आरोपी अब्दुल रहमान मोहम्मद शमी, निवासी ब्राम्हानवाड़ा को हिरासत में लिया गया है, और उससे पूछताछ जारी है।

अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार

इसी दिन एक अन्य प्रकरण में गश्ती दल ने विश्रोडी गांव के पास पूर्णा डैम किनारे एक पतवार नाव में छिपाई गई 11 नग अवैध सागौन की लकड़ी बरामद की। यह लकड़ी 0.155 घन मीटर माप की थी। जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 7,350 रुपए है। हालांकि, इस मामले में आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। इस पर वन अपराध प्रकरण के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है। इन कार्रवाइयों में वनरक्षक उत्सव मालवीय, दीनदयाल खोजी, अविनाश डाबर और सुरक्षा श्रमिक भूता चिल्हाटे व रमेश चिल्हाटे का विशेष योगदान रहा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment