Betul Crime News: 15 लाख के लेन-देन को लेकर की थी हत्या, बिहार निवासी मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

By
On:

Betul Crime News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक व्यवसायी की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह हत्या 15 लाख रुपये के लेन-देन के चलते की गई थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बिहार निवासी मुख्य आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 2 अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी।

पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि 20 दिसंबर 2024 को फरियादी रामनाथ करोले निवासी खेड़ीकोर्ट ने पुलिस थाना सांईखेड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके छोटे भाई विश्वनाथ करोले की हत्या हो गई है। वे बस स्टैंड खेड़ीकोर्ट पर गाड़ियों की सर्विसिंग और नमकीन, अंडे की दुकान चलाते थे। वह 19 दिसंबर की रात्रि लगभग 10 बजे दुकान बंद कर अपनी पत्नी को चाबी देकर दो व्यक्तियों को गन्ना फैक्ट्री छोड़ने गए थे। अगले दिन उनकी लाश रतन साहू के खेत की नाली में, सड़क किनारे मिली। शव पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे।

एएसपी और फॉरेंसिक टीम ने किया निरीक्षण

सूचना मिलने पर सांईखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची, घटनास्थल को सुरक्षित किया और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झरिया के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी और फोरेंसिक एक्सपर्ट निरीक्षक आबिद अंसारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी साईखेड़ा राजन उईके की उपस्थिति में वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन और फोटोग्राफी कराई गई। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हुआ। जिस पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना साईखेड़ा में धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया।

विशेष टीम का किया गया गठन

पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देश पर, एसडीओपी बैतूल के नेतृत्व में थाना प्रभारी साईखेड़ा निरीक्षक राजन उईके द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया। विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर, आरोपियों की खोज के लिए भोपाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, और दिल्ली में दबिश दी गई।

भोपाल से किया गया आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी सरवर आजम पिता मोहम्मद कलीम (उम्र 26 वर्ष, निवासी बिन्द्वाल शरीफ, जिला सिवान, बिहार, हाल निवासी हाईलाइफ अपार्टमेंट, जहांगीराबाद, भोपाल) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि मृतक से 15 लाख रुपए का लेनदेन था। इसी कारण उसने अपने साथियों मोहसिन और फैजल के साथ मिलकर हत्या की साजिश रचकर वारदात को अंजाम दिया। गिरफ्तारी के बाद सरवर आजम को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

यह दो आरोपी चल रहे फरार

पुलिस के मुताबिक इस मामले में आरोपी मोहसिन पिता अंसार अहमद (उम्र 20 वर्ष, निवासी गोपालगंज, बिहार, हाल निवासी हाईलाइफ अपार्टमेंट, जहांगीराबाद, भोपाल) और फैजल पिता परवेज आलम (उम्र 26 वर्ष, निवासी बिन्द्वाल शरीफ, जिला सिवान, बिहार) अभी फरार चल रहे हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से ह्यूंडई एक्सेंट कार भी जब्त की गई है।

प्रकरण के खुलासे में इनकी सराहनीय भूमिका

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी साईखेड़ा निरीक्षक राजन उईके, निरीक्षक आबिद अंसारी, उप निरीक्षक पूनमचंद साहू, प्रधान आरक्षक विनय जायसवाल, आरक्षक विकास जैन, अविनेश चौरे, आदित्य, राजेन्द्र धाड़से, बलराम, दीपेन्द्र, प्रधान आरक्षक बलवीर, राजकुमार, रामानंद, आरक्षक विनोद, और कुमेश ने सराहनीय भूमिका निभाई।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment