Betul Crime News: युवती को प्रेग्नेंट कर अस्पताल में छोड़कर भागा, इलाज के दौरान मौत, खाते से लाखों उड़ाकर कर रहा था मौज

By
On:

Betul Crime News: मध्यप्रदेश के बैतूल में अमानवीयता की सारी हदें पर करने वाले एक बेहद गंभीर मामले का खुलासा हुआ है। एक आरोपी ने युवती को अपने साथ रखते हुए उसे गर्भवती कर दिया। उसकी हालत गंभीर होने पर अस्पताल में छोड़ कर भाग गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर आरोपी ने युवती के पिता के बैंक खाते से 45 लाख रुपये उड़ा दिए। इससे कारें खरीद कर वह मौज कर रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 16 दिसंबर 2024 को थाना कोतवाली बैतूल में सूचना प्राप्त हुई कि एक गर्भवती महिला को किसी अज्ञात व्यक्ति ने जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराकर गंभीर हालत में छोड़ दिया और फरार हो गया। महिला के पास कोई भी परिजन उपस्थित नहीं था।

मामला दर्ज कर शुरू की जांच

फरियादी विकास पिता राधेश्याम मालवीय निवासी वार्ड बॉय जिला अस्पताल बैतूल की शिकायत पर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की गई। जांच के दौरान मृतिका के परिजनों के कथन से पता चला कि मृतिका शोभा को आरोपी पवन पवार ने शादी का झांसा देकर अपने साथ किराये के कमरे में रखा। इस दौरान मृतिका गर्भवती हो गई। स्वास्थ्य बिगड़ने पर आरोपी ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मृत्यु के उपरांत वहीं छोड़कर फरार हो गया।

दो कार और एक एक्टिवा स्कूटर खरीदी

आगे की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पवन पवार ने मृतिका के बैंक खाते से पैसे अपने खाते में ट्रांसफर किए और उन पैसों से 02 अर्टिगा चार पहिया वाहन एवं 01 एक्टिवा स्कूटर खरीदे। बताया जाता है कि मृतिका के पिता के खाते में 90 लाख रुपये थे। जिसमें से 45 लाख रुपये गायब हैं।

आरोपी ने कबूल किया अपना अपराध

कोतवाली पुलिस ने आरोपी पवन पवार उर्फ राजा अली (33 वर्ष), निवासी विनोबा नगर, भग्गूढाना, बैतूल को 25 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने मृतिका के खाते से धनराशि अपने खाते में ट्रांसफर की और उससे वाहन खरीदे।

आरोपी के कब्जे से पुलिस ने की यह जब्ती

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 02 अर्टिगा चार पहिया वाहन, 01 एक्टिवा स्कूटर, 02 आधार कार्ड (पवन पवार एवं राजा अली नाम से), दोनों नाम से संबंधित बैंक खाते की पासबुक आदि जब्त की है। प्रकरण में धारा 318 (4) बीएनएस का इजाफा कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

प्रकरण को सुलझाने में इनकी रही भूमिका

इस मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया, उप निरीक्षक चित्रा कुमरे, प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह, महिला प्रधान आरक्षक ललिता, आरक्षक नितिन चौहान और आरक्षक शिव कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक बैतूल ने की यह अपील

पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया ने नागरिकों से अपील की है कि यदि वे किसी भी प्रकार के धोखाधड़ी, मानसिक प्रताड़ना या अन्य अपराध से पीड़ित हैं तो तत्काल पुलिस से संपर्क करें। महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए पुलिस सदैव तत्पर है। पुलिस प्रशासन जिले में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment