Betul Crime News: बैतूल में धराया नकली सोना बेचने वाला गिरोह, महिला भी शामिल, आप भी रहे सतर्क

By
On:

Betul Crime News: यदि आपसे कोई सस्ते में सोना खरीदने का आग्रह करता नजर आए तो उसके झांसे में न आए। वह सोना नकली हो सकता है और उसका सौदा करने वाले किसी संगठित गिरोह के सदस्य हो सकते हैं। उनके झांसे में आकर आप नकली सोना के बदले अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई गवां सकते हैं।

दरअसल, मध्यप्रदेश के बैतूल में पुलिस ने एक फरियादी की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ऐसे ही एक गिरोह को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस कंट्रोल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीओपी शालिनी परस्ते ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 8 जनवरी 2025 को फरियादी रामदास उईके, निवासी वन ग्राम बीजादेही ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ दिन पहले काकोडिया अस्पताल बैतूल में उसकी मुलाकात चुन्नीलाल सोलंकी (निवासी गांधी नगर, भोपाल) से हुई थी।

चुन्नीलाल ने बताया कि जबलपुर में खुदाई के दौरान उसे 1.5 किलो का सोने का हार मिला है जिसे वह बेचने का इच्छुक है। चुन्नीलाल ने हार को सस्ते में बेचने की पेशकश की और 10 लाख रुपये का सौदा तय हुआ। रामदास ने बताया कि उसके पास केवल 2 लाख रूपए हैं। जिस पर आरोपी चुन्नीलाल द्वारा कहा गया कि अभी 2 लाख रूपए दे दो, बाकी पैसे बाद में दे देना।

एडवांस में दिए 10 हजार रुपये

रामदास द्वारा आरोपी चुन्नीलाल को 10,000 रुपये एडवांस दिए और 8 जनवरी को काकोडिया अस्पताल के पास सौदा करने को कहा। शाम को रामदास अपने दोस्त के साथ मौके पर पहुंचा, जहां चुन्नीलाल अपने साथी देबू बघेल और कंकू बाई के साथ पहुंचा। चुन्नीलाल ने रामदास को हार सौंपा। लेकिन, रामदास को हार नकली लगा। रामदास द्वारा स्वयं को ठगे जाने का एहसास हुआ और उसने इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी।

पुलिस ने तत्परता दिखा कर की गिरफ्तारी

थाना कोतवाली पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 1.5 किलो नकली सोने का हार बरामद किया। पुलिस ने चुन्नीलाल पिता मोहनलाल सोलंकी (35 वर्ष) निवासी गांधी नगर नई बस्ती भोपाल, देबू बघेल पिता भीमसिंह बघेल (26 वर्ष) निवासी गांधी नगर नई बस्ती भोपाल और कंकू बाई सोलंकी पति शंकर सोलंकी (40 वर्ष) निवासी गांधी नगर नई बस्ती भोपाल को गिरफ्तार किया।

नकली सोने का हार किया बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.5 किलोग्राम वजनी नकली सोने का हार जब्त किया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली बैतूल में अपराध क्रमांक 23/2025, धारा 318(1), 318(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

गिरोह को पकड़ने में इनकी रही विशेष भूमिका

इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया, उपनिरीक्षक वहीद खान, सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र वर्मा, आरक्षक शुभम चौबे, नितिन चौहान, नवनीत वर्मा, शिव कुमार, और महिला आरक्षक वर्षा नागले ने सराहनीय भूमिका निभाई।

पुलिस अधीक्षक ने की यह अपील

पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया ने आम जनता से अपील की है कि सोना-चांदी की खरीदारी हमेशा रजिस्टर्ड दुकानों से ही करें। यदि कोई अज्ञात व्यक्ति सोना-चांदी बेचने का प्रयास करता है, तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या डायल 100/112 पर सूचना दें। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment