Betul Crime News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर स्थित गोधना जोड़ के पास एक युवक का पत्थर से सिर कुचला हुआ शव मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है। जिसके चलते होशंगाबाद से एफएसएल टीम भी बुलाई गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीशनल एसपी बैतूल कमला जोशी ने भी मौका मुआयना किया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल जिले के चिचोली थाना अंतर्गत बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे के गोधना जोड़ से करीब 100 मीटर दूर एक युवक का शव शनिवार को मिला। उसका सिर पत्थर से कुचला हुआ है। मौके पर कुछ कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। उसमें आराध्य मेन पॉवर सप्लायर कंपनी इंदौर का परिचय पत्र और हाईस्कूल की मार्कशीट भी शामिल है। इन पर सतीश कुमार पिता सुधाकर राव निवासी आमला लिखा है।

यह जानकारी आई पूछताछ में सामने
पुलिस ने परिजनों ने इसके बाद परिजनों से संपर्क किया तो यह बात सामने आई है कि मृतक पहले आमला में कम्प्यूटर सेंटर चलाता था। इसको बंद करके वह इंदौर में नौकरी कर रहा था। परिचय पत्र के आधार पर पुलिस ने जब उस फैक्ट्री के अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि सतीश तीन माह पहले ही नौकरी छोड़कर चला गया था। परिजनों ने भी यही बताया कि उसने नौकरी छोड़ दी थी और दो-तीन पहले बाइक लेने के लिए घर से इंदौर के लिए निकला था।
आखिर कौन थे वे जो पी रहे थे शराब
बताया जाता है कि जहां पर युवक का शव मिला है, वहां पास ही 3 गिलास भी पाए गए हैं। इसके अलावा शराब की खाली बोतल भी मिली है। जिससे यह साफ हो रहा है कि घटना के पहले कुछ लोग यहां बैठकर शराब पी रहे थे। अब यह रहस्य गहरा गया है कि आखिर वे कौन लोग थे। इधर पुलिस मामले को सुलझाने के लिए आसपास के ढाबों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।