Betul Crime News : शाहपुर में जंगल में मिला जला हुआ मानव कंकाल, खंडवा रोड पर एक्सीडेंट में युवक की मौत

By
On:

Betul Crime News : बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में जंगल में एक जला हुआ मानव कंकाल मिला है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह महिला का है या पुरूष का। दूसरी ओर खंडवा रोड पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक अपने एक रिश्तेदार के घर तेरहवीं कार्यक्रम में आया था। इधर बैतूल कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। वहीं एक अवैध मुरम से भरा डंपर भी जब्त किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में एक जला हुआ मानव कंकाल पुलिस को मिला है। पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो मौके पर राख के बीच जली हुई हड्डियां और खोपड़ी पड़ी हुई थी। पुलिस ने इसे अपनी अभिरक्षा में लेकर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार तीन दिन पहले अर्जुनगोंदी के जंगल में गश्ती के दौरान वनकर्मी को जला हुआ शव नजर आया था। यहां मानव कंकाल की जली हुई हड्डियां मिली हैं। इन हड्डियों को अभिरक्षा में रखा गया है। आसपास के सभी थानों को सूचित किया गया है कि थाना क्षेत्र में यदि कोई गुमशुदगी दर्ज की गई हो तो इसकी जानकारी दी जाएं। जली हुई हड्डियां महिला की है या पुरूष की, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। मामले में जांच की जा रही है।

युवक की सड़क हादसे में हुई मौत

गुरुवार की रात भीमपुर-खंडवा मार्ग पर सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। बताया जा रहा है कि युवक अपने रिश्तेदार के घर तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने बैतूल आया था, जहां गांव वापस जाते समय वह हादसे का शिकार हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक खंडवा बॉर्डर पर स्थित ग्राम झिंझरी निवासी युवक बबलू पिता रामसू उइके अपने रिश्तेदार के घर तेरहवीं में शामिल होने आया था। वापसी में ग्राम पिपरिया के समीप उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गांव के ही कुछ लोगों ने बबलू को रास्ते मे बेहोश पड़ा देखा और उसे भीमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। युवक की हालत ज्यादा खराब होने के बाद उसे रात में ही जिला अस्पताल लाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

पुलिस ने पकड़ा अवैध मुरूम से भरा डंपर

कोतवाली थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि झगड़िया तरफ से एक पीले रंग का अशोक लीलेंड का डंपर मुरम भरकर जा रहा है। सूचना की तस्दीक पर पुलिस टीम को रवाना किया गया। झगडिया रोड पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास सोनाघाटी के पास एक पीले रंग का अशोक लीलेड का डंपर दिखा। डंपर को चेक करने पर उसमें मुरूम भरी हुई थी। चालक नवीन पिता दुरकसा उईके उम्र 27 साल निवासी पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास बजरंग मोहल्ला सोनाघाटी ने कोई रायल्टी नहीं होना बताया। इस पर डंपर को मय मुरूम के विधिवत जप्त किया जाकर अपराध दर्ज किया गया है।

तीन चोरियों का खुलासा, नाबालिग गिरफ्तार

बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई तीन चोरियों का पुलिस ने खुलासा किया है। चोरी को अंजाम देने वाले एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग तीन स्थानों पर हुई चोरियों का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि चंद्रशेखर वार्ड निवासी नितिन आहूजा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जिला अस्पताल के कैंपस स्थित हनुमान मंदिर की दानपेटी चोरी की ली है। दूसरी चोरी की शिकायत बडोरा निवासी अलकेश धोटे ने की थी। शिकायत में बताया था कि जिला अस्पताल कैंपस से ऑक्सीजन कॉपर पाईप 18 फीट अज्ञात ने चोरी कर लिया है। तीसरी चोरी की घटना की शिकायत कोठी बाजार निवासी बबलू यादव ने की और बताया कि उनकी मोटर साइकिल अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली है। इन तीनों चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एक नाबालिग ने तीनों स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस नाबालिग के पास से जिला अस्पताल परिसर के हनुमान मंदिर की दानपेटी से चोरी किए चिल्लर रुपए और जिला अस्पताल परिसर से ही चुराया ऑक्सीजन कॉपर पाइप, जिसकी कीमत 35 हजार रुपए है, जब्त किया गया। कोठी बाजार से चोरी की गई बाइक भी जब्त की है। इस तरह से नाबालिग के पास से कुल 50 हजार रुपए का मशरूका बरामद किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment