प्रकाश सराठे, रानीपुर (Betul Crime News)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बैतूल-परासिया स्टेट हाईवे पर बीती रात एक मोटर साइकिल से जा रहे पति-पत्नी के साथ आधा दर्जन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश 2 मोटर साइकिलों से आए थे। घटना की सूचना पर पुलिस ने जंगल से 2 मोटर साइकिलें जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात एक मोटर साइकिल से एक दंपती कहीं जा रहे थे। इस बीच बंजारी माई के जंगल में दो वाहनों से आए आधा दर्जन अज्ञात लुटेरे के द्वारा मंगलसूत्र, नकद रुपए और मोबाइल लूट लिए। इसी बीच किसी वाहन का सायरन सुनकर आरोपी मोटर साइकिलों को सड़क किनारे गड्ढे में फेंक कर जंगल में फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
एक गिरफ्तार, मोटर साइकिलें की जब्त (Betul Crime News)
थाना प्रभारी अवधेश तिवारी द्वारा बताया गया कि इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक निश्छल एन झारिया एवं एसडीओपी रोशन जैन के द्वारा टीम गठित कर जंगल में सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें एक लुटेरे को कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त की गई दो मोटर साइकिलें जप्त की गई। वहीं फरार लुटेरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
मोटर साइकिलें भी हो सकती चोरी की (Betul Crime News)
थाना प्रभारी द्वारा यह भी शंका भी जाहिर की गई है कि मोटर साइकिलें भी चोरी की हो सकती है। इसका पूछताछ के बाद में खुलासा किया जाएगा। वारदात को अंजाम देने वालों का शातिर चोर एवं लुटेरे होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस ने आरोपियों पर लूट का मुकदमा दर्ज किया है।
दहशत में सफर कर रहे लोग (Betul Crime News)
बैतूल से परासिया मार्ग पर जाने वाले राहगीरों ने बताया कि यदि रानीपुर पुलिस के द्वारा स्टेट हाईवे पर जंगल एरिया में समय-समय पर पेट्रोलिंग नहीं की जाती तो कई घटनाएं अभी तक घट चुकी होती। हालांकि लुटेरों की मौजूदगी की संभावना के कारण कई राहगीर दहशत के साथ सफर करते हैं। लोगों ने पुलिस ने मांग की है कि पेट्रोलिंग और बढ़ाई जाए ताकि लोग बेखौफ सफर कर सके।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in