Betul Crime News: बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में 22 दिसंबर 2024 को एक ग्रामीण का शव मिला था। हत्या के इस मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। आरोपी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने यह खुलासा किया कि यह खौफनाक कदम उसने किसलिए उठाया।
पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि थाना चिचोली अंतर्गत ग्राम आलमपुर में 22 दिसंबर को बलराम वरकड़े (उम्र 52 वर्ष) का खून से लथपथ शव लालमन वरकड़े के खेत में पाया गया। मृतक के गले और चेहरे पर धारदार हथियार से गंभीर चोटें थीं। प्रारंभिक जांच में यह हत्या प्रतीत हुई। घटना की सूचना मिलते ही थाना चिचोली पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर घटनास्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की।
एएसपी कमला जोशी ने किया मौका मुआयना
पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी और एफएसएल टीम बैतूल ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। अनुविभागीय अधिकारी (शाहपुर) मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी चिचोली हरिओम पटेल और निरीक्षक आबिद अंसारी ने साक्ष्य एकत्र किए।
विशेष जांच टीम का किया गया गठन
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष जांच टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की गई। साक्ष्यों और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर, आरोपी राधेश्याम पिता लालमन वरकड़े (उम्र 35 वर्ष), निवासी पटेल ढाना, ग्राम आलमपुर को संदेह के घेरे में लिया गया।
आरोपी ने बताया- जादू टोना करता था मृतक
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे मृतक बलराम पर जादू टोने का शक था। आरोपी के अनुसार, उसकी बहन की मृत्यु, पत्नी की बीमारी और भैंस की मौत के पीछे बलराम के जादू टोने को कारण माना जा रहा था। घटना से कुछ दिन पहले बलराम और आरोपी के बीच विवाद हुआ था। जिसमें बलराम ने आरोपी को धमकी दी थी। इसी रंजिश के कारण, 20 दिसंबर की रात, आरोपी ने बलराम को खेत में अकेला पाकर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
पुलिस ने 7 जनवरी को आरोपी राधेश्याम को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की। आरोपी को आज, 8 जनवरी, को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। प्रकरण के खुलासे में अनुविभागीय अधिकारी (शाहपुर) मयंक तिवारी, थाना प्रभारी चिचोली हरिओम पटेल, निरीक्षक आबिद अंसारी, उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह भदौरिया, सहायक उपनिरीक्षक मुलायम सिंह मौर्य, प्रधान आरक्षक मेजर सिंह मर्सकोले, आरक्षक मनीष उइके और लक्ष्मण यादव सहित थाना चिचोली के स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा।