Betul Crime News : मुलताई। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में हैदराबाद से भोपाल जा रही वर्मा बस से मुलताई के व्यास ढाबे पर लगभग 14 किलो चांदी और 400000 रुपये नगद चोरी हो गए हैं। मामले की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। उधर बैतूल कोतवाली पुलिस ने पैसा डबल करने वाले धोखाधड़ी के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर के कोटा निवासी ज्वेलर्स विशाल विजयवर्गीय हैदराबाद से माल बेचकर भोपाल जा रहे थे। जब बस आज मंगलवार सुबह 9 बजे ढाबे पर रुकी तो विशाल पानी पीने और शौच के लिए नीचे उतरे। वे जब वापस आए तो उनका माल गायब था। इस पूरे मामले की शिकायत मुलताई पुलिस से की गई है। थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि ढाबे के सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहे हैं।
व्यापारी विशाल विजयवर्गीय ने बताया कि वह ज्वेलर्स का काम करते हैं और हैदराबाद चांदी बेचने गए थे। हैदराबाद में उन्होंने जितनी चांदी बेची, उसके बिल भी उनके पास उपलब्ध है। हैदराबाद से भोपाल जाने के लिए वर्मा ट्रेवल्स की बस में हैदराबाद से बैठे थे। बस नागपुर के बाद सीधे व्यास ढाबे पर रुकी थी। नागपुर में जब बस रुकी तो वह बस से नहीं उतरे थे।
व्यास ढाबे पर बस रुकने पर सुबह 9 बजे शौच के लिए ढाबे पर उतरे थे। इस दौरान उन्होंने अपने स्लीपर कोच में चांदी से भरा बैग और नगदी का बैग रख दिया था। जब वह वापस आए तो मौके से चांदी और रुपए गायब मिले। लगभग 14 किलो चांदी और चार लाख रुपए से ज्यादा की राशि अज्ञात चोर द्वारा कर ली गई है। इस पूरे मामले की शिकायत उनके द्वारा थाने में की गई है। थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है, जिसके बाद वह ढाबे के सीसीटीवी फुटेज चेक करवा रहे है।
पैसा डबल करने वाले धोखाधड़ी के आरोपी को किया गिरफ्तार
बैतूल कोतवाली थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे धोखाधड़ी के आरोपी प्रवीण पिता बुद्धराव मगरदे (34 वर्ष), निवासी ग्राम सोनेगांव, थाना बोरदेही को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी द्वारा स्वास्तिका कंपनी के नाम पर लोगों को पैसे डबल करने का लालच देकर 2,48,360 रुपये की ठगी की गई थी।
इन्होंने कराई थी शिकायत
इस मामले में 19 अप्रैल 2023 को फरियादी जावेद हुसैन पिता सज्जाद हुसैन (38 वर्ष), निवासी शिवाजी वार्ड, बैतूल ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, आरोपी ने स्वास्तिका कंपनी में पैसे निवेश करने पर 2 साल में राशि डबल करने का लालच दिया और फरियादी व अन्य व्यक्तियों से ठगी की। उनसे ऑनलाइन और नकदी के रूप में 1 लाख रुपये लिए गए थे। वहीं रेणु पति निलेश राठौर (32 वर्ष, निवासी लोहिया वार्ड गंज) के 8,360 रुपये 3 माह तक टिफिन देने के बाद भी नहीं लौटाए गए। इसके अलावा प्रतिभा पिता मेसराम धुर्वे (27 वर्ष, निवासी शिवाजी वार्ड बैतूल) से 60,000 रुपये रजिस्ट्रेशन के नाम पर लिए गए। गगन पिता नारायण पवार (21 वर्ष, निवासी दुर्गा वार्ड बैतूल) से 60,000 रुपये शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लिए गए। अमन पिता मनोहर सिंह तोमर (29 वर्ष, निवासी राजेन्द्र वार्ड गंज बैतूल) से 20,000 रुपये लिए गए।
लगातार चल रहा था फरार
आरोपी प्रवीण मगरदे लगातार फरार चल रहा था। इस बीच 16 दिसंबर 2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने घर, ग्राम सोनेगांव आया हुआ है। इस पर तत्काल थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। उसे आज न्यायालय में पेश किया गया।