Betul Chori News : मुलताई। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में तहसील मुख्यालय प्रभातपट्टन के बस स्टैंड परिसर में स्थित करदे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में स्थित आधा दर्जन से अधिक दुकानों पर शनिवार रात में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर नगद राशि सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। साथ ही बस स्टैंड परिसर में पान की गुमठियों पर भी अज्ञात चोरों ने धावा बोला है। रविवार सुबह जब ग्रामीणों ने दुकानों के ताले टूटे देखे तो चोरी की घटना का खुलासा हुआ। जिसके चलते दुकानदार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण बस स्टैंड परिसर में जमा हो गए। उन्होंने घटना के विरोध में चक्काजाम कर दिया। पुलिस के आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।
कृषि केंद्र के संचालक संजय वड़ुरकर सहित अन्य व्यापारियों ने बताया कि बस स्टैंड परिसर में स्थित करदे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में स्थित कृषि केंद्र, वस्त्र भंडार, मेडिकल दुकान सहित अन्य दुकानों के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने बस स्टैंड पर स्थित पान की गुमठियों सहित अन्य दुकानों पर भी चोरी की है। एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोर शटर का ताला तोड़कर दुकान में प्रवेश कर चोरी करते हुए कैद हुए हैं।
एक साथ बड़ी संख्या में दुकानों में हुई चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण बस स्टैंड परिसर में एकत्रित हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। व्यापारियों का कहना है कि बस स्टैंड परिसर में देर रात तक ग्रामीणों की आवाजाही बनी रहती है। उसके बावजूद चोरों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है। इस घटना को लेकर ग्रामीण पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।
बस स्टैंड पर ग्रामीणों की भीड़ बनी हुई थी। वहीं अज्ञात चोरों ने कितनी राशि और क्या सामान चुराया इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि चोरों का पता नहीं लगाया तो आंदोलन करेंगे, उन्होंने कहा कि रात में यहां पुलिस की गश्त भी नहीं होती है। इधर चोरी की घटना के विरोध में ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। हालाँकि पुलिस के आश्वासन के बाद चक्काजाम खुल गया।