Betul Accident News: बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। बैतूल-नागपुर हाईवे पर एक बाइक और पेट्रोल टैंकर की टक्कर हो गई। इस हादसे में युवक की जान चली गई। दूसरे हादसे में बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल है। दोनों हादसों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैतूल-नागपुर फोरलेन पर रविवार की रात को बाइक और पेट्रोल टैंकर की टक्कर हो गई। दुर्घटना में कलीराम वाडिवा (40) निवासी झल्लार की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार मृतक कोसमी में घाने पर मजदूरी करता था। रविवार रात वह घर में बिना बताए ससुराल जाने के लिए निकल गया था। इसी दौरान हादसा हो गया।
मृतक की शिनाख्त सोमवार सुबह हो सकी। टक्कर मारने वाले टैंकर को रोकने सोनाघाटी पुलिस चौकी को सूचना की गई थी, लेकिन सूचना मिलने से पहले टैंकर आगे निकल चुका था। जिसके बाद शाहपुर पुलिस ने समय रहते सूचना मिलने पर टैंकर को रोक लिया। जब्त किए गए टैंकर को बैतूल बाजार पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा।
दूसरा हादसा भी बैतूल बाजार क्षेत्र में ही हुआ। बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की जान चली गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाइक दुर्घटना होने से तिरमऊ निवासी सुरेश विश्वकर्मा (35) की मौत हो गई। हादसे में निलेश सलामे घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया है। मृतक का सोमवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।