Betul Accident News : मुलताई। भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मुलताई क्षेत्र में ग्राम चैनपुर के पास दो ट्रकों में टक्कर हो गई। जिससे कि दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। एक ट्रक नेशनल हाईवे से लगभग 20 फीट दूर खेत में जाकर पलट गया है।
बताया जा रहा है कि कन्हान महाराष्ट्र से नीमच क्वाइल लेकर ट्रक क्रमांक एमएच-40/बीजी-8847 जा रहा था। चैनपुर के पास ट्रक चालक श्याम सिंह निवासी बगोड़ा ने ट्रक खड़ा किया और कुछ देर के लिए आराम करना चाहा। वह ट्रक से उतरकर पुलिया पर बैठे ही थे कि पीछे से आए ट्रक क्रमांक आरजे-50/जीबी-0056 ने खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मारी।
इससे यह ट्रक 20 फीट दूर खेत में गहराई में जा गिरा। जिस ट्रक ने टक्कर मारी, उसमें बिनोला भरा हुआ था। टक्कर के बाद टक्कर मारने वाले ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। इधर श्याम सिंह ने बताया कि वह अगर ट्रक में रहते तो बुरी तरह घायल हो जाते। उन्होंने तुरंत ही घटना की जानकारी पुलिस को दी है। फिलहाल मौके पर दोनों ट्रक पड़े हुए हैं।