विजय सावरकर, मुलताई (Betul Accident News)। मुलताई-छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर ग्राम चिखलीखुर्द के पास मंगलवार दोपहर में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कार और बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। इन तीनों की हालत गंभीर बताई जा रहा है। दूसरी ओर कार की टक्कर के बाद मोटर साइकिल में आग लग गई और वह धूं-धूं कर जल गई।
सूचना मिलने पर हादसे में घायल तीनों लोगों को को एंबुलेंस के माध्यम से ईएमटी महेश झलिए और पायलट अजाब साहू द्वारा मुलताई के सरकारी अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पाढर ग्राम भुरकी निवासी मंतु रामजी धुर्वे 40 साल, संजय फूलसिंह धुर्वे 24 साल, मोहित मदन धुर्वे 25 साल तीनों बाइक से छिंदवाड़ा ट्राला देखने के लिए जा रहे थे।
इसी बीच अचानक सामने से आ रही कार से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसके चलते बाइक में आग लग गई और बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। फिलहाल तीनों घायलों का मुलताई नगर के सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है। तीनों ही घायलों मोहित, मदन और मंटू की हालत गंभीर बताई जा रही है।