Betul Accident News : भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मंगलवार-बुधवार की रात में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक कार सामने जा रहे ट्रक में घुस गई। इससे कार सवार व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के नागपुर के निवासी तुषार चरहाटे उम्र 42 वर्ष अपने किसी निजी काम से अकेले भोपाल जा रहे थे। मंगलवार रात 10 से 11 बजे के बीच बैतूल से लगभग 18 किलोमीटर दूर पाढर के पास उनकी कार सामने चल रहे ट्रक में अचानक अनियंत्रित होकर घुस गई। इस हादसे में कार सवार तुषार गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की मदद से कराया भर्ती
इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने राहगीरों की मदद से पाढर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पीएम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
काम के सिलसिले में जा रहे थे भोपाल
मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक तुषार नागपुर के निवासी थे। वे पहले नागपुर में ही प्राइवेट जॉब करते थे। अभी कुछ समय से वे जॉब नहीं कर रहे थे। वे अपने किसी निजी काम से नागपुर से भोपाल जा रहे थे। मृतक के दो बच्चे भी हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।