विजय सावरकर, मुलताई (Betul Accident News)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मुलताई-आठनेर मार्ग पर ग्राम बिसनूर में आटा चक्की के पास सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में ग्राम गौना निवासी रूपेश गावंडे की मौके पर मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मासोद चौकी क्षेत्र के ग्राम गौना निवासी रूपेश पिता मुकुंदराव उम्र 34 साल बाइक से ग्राम गौना से बिसनूर गया था। बुधवार रात 7.30 बजे बिसनूर बस स्टैंड से मुलताई आठनेर मार्ग पर आया ही था कि अज्ञात वाहन ने बाइक चालक को टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में रुपेश के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मासोद चौकी से प्रधान आरक्षक आलोक पटेल स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। प्रधान आरक्षक आलोक पटेल ने बताया कि मृतक का पीएम सरकारी अस्पताल आठनेर में कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।