शंकर राय, भैंसदेही (Betul Accident News)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बैतूल-परतवाड़ा स्टेट हाईवे पर रविवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई। यह दोनों एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। इस दौरान उनकी मोटर साइकिल को एक आयशर ट्रक ने टक्कर मार दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल झारेकर निवासी खोमई, उम्र 27 साल और दक्ष गायकवाड़ निवासी बोखारीखापा, उम्र 15 साल महाराष्ट्र के परतवाड़ा से शादी समारोह से वापस अपने घर आ रहे थे। इस दौरान सावलमेंढा के पास तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने उनकी मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से दोनों भाइयों के सिर में गंभीर चोट आ गई। जिसमें एक भाई की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरे भाई की सांस चल रही थी।
राहगीरों ने दी एंबुलेंस को सूचना
इस बीच राहगीरों ने एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन एम्बुलेंस आधा घंटा लेट पहुंची। जिसकी वजह से दूसरे भाई की अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गई। भैंसदेही पुलिस थाना के एसआई रामप्रकाश कीर ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना रविवार रात की है। राहुल और दक्ष महाराष्ट्र परतवाड़ा से शादी समारोह से वापस आ रहे थे।
ट्रक का नंबर मिला, तलाश जारी
उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान सावलमेंढा के पास आयशर ट्रक ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से मोटर साइकिल सवारों के सिर में गंभीर चोट आने की वजह से राहुल की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं दक्ष को अस्पताल लाते समय उसकी भी मृत्यु हो गई। मामला कायम कर लिया गया है और ट्रक का नंबर भी मिल चुका है। जल्द ही ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया जायेगा।