Betul Accident News : मध्यप्रदेश के बैतूल में रविवार सुबह घंटों तक घना कोहरा छाया रहा। आलम यह था कि विजिबिलिटी बेहद कम हो गई थी। सूरज के निकलने के बाद भी वाहन हेडलाइट्स जलाकर भी धीरे-धीरे ही चल पा रहे थे। इसी बीच जिला मुख्यालय पर नेशनल हाईवे पर एक ट्रक, कंटेनर में जा घुसा। इससे ट्रक के ड्राइवर और क्लिनर बुरी तरह फंस गए। उन्हें ट्रक के केबिन को काटकर किसी तरह बाहर निकाला जा सका।
जानकारी के मुताबिक आज जिला मुख्यालय और उसके आसपास के इलाके में बेहद घना कोहरा छाया था। इससे दृश्यता बेहद कम हो गई थी। स्थिति यह थी कि सूरज निकलने के बाद भी थोड़ी दूर का भी कुछ नजर नहीं आ रहा था। इससे वाहन चालक हेडलाइट्स जलाकर धीरे-धीरे वाहन चला पा रहे थे। सूरज के निकलने के काफी देर बाद तक भी घने कोहरे का असर देखा गया। इसी बीच बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर एक हादसा भी हो गया।
बताया जाता है कि एक ट्रक कुछ सामान लेकर इंदौर से नागपुर की ओर जा रहा था। घने कोहरे के कारण बैतूल में तितली चौराहे पर यह ट्रक सड़क के किनारे खड़े कंटेनर में घुस गया। इससे ट्रक के ड्राइवर और क्लिनर दोनों ही ट्रक की केबिन में फंस गए। यह हादसा देख कर वहां मौजूद अन्य ट्रकों के ड्राइवर मौके पर पहुंचे और टोचन कर इस ट्रक को पीछे खींचा। इसके बाद भी ड्राइवर-क्लिनर नहीं निकल पाए।
इसके बाद कोई रास्ता न देख कर ट्रक के कुछ हिस्से को काटा गया। इसके बाद दोनों को बाहर निकाला जा सका। इस हादसे में ड्राइवर और क्लिनर को मामूली चोटें आई हैं। इसके चलते उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उनका इलाज किया गया। घटना बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र की है। हादसे की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। आने वाले दिनों में अभी इसी तरह घना कोहरा छाते रहने की संभावना जताई जा रही है।