Administrative Action: भू-राजस्व जमा नहीं करने वालों पर प्रशासन सख्त, 150 पर वसूली के प्रकरण दर्ज, कुर्की भी होगी

By
On:

Administrative Action: मध्यप्रदेश के बैतूल में प्रशासन वसूली को लेकर सख्त हो गया है। यहाँ बैतूल तहसील के अंतर्गत भू-राजस्व जमा नहीं करने वाले 150 बकायादारों के विरुद्ध वसूली के प्रकरण दर्ज किए जाने की कार्यवाही की गई है। यदि बकायादार 3 दिनों में में परिवर्तित भू-राजस्व जमा नहीं करते हैं तो कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।

इस संबंध में बैतूल तहसीलदार ने बताया कि भूमि का व्यावसायिक उपयोग करने वाले बकायादार जो मेरिज गार्डन, स्कूल, पेट्रोल पंम्प, शोरूम, वर्कशाप आदि के रूप में उपयोग कर रहे हैं, किन्तु उनके द्वारा परिवर्तित भू-राजस्व (डायवर्टेड भू-राजस्व) जमा नहीं किया गया है। ऐसे 150 बकायादारों के विरुद्ध वसूली के प्रकरण दर्ज कर मांग पत्र जारी किये गये हैं। उनके द्वारा तीन दिवस में परिवर्तित भू-राजस्व जमा नहीं किये जाने पर कुर्की की कार्यवाही की जाएगी। (Administrative Action)

पोर्टल पर या पटवारी के जरिये करें जमा (Administrative Action)

तहसीलदार बैतूल ने भूमि का आवासीय/व्यवसायिक उपयोग करने वाले बकायादारों से तीन दिनों में अपना बकाया परिवर्तित भू-राजस्व (डायवर्टेड भू-राजस्व) एमपी भूलेख पोर्टल या पटवारी के माध्यम से जमा कर चालान की एक प्रति अपने पटवारी के पास जमा किए जाने का अनुरोध किया है। (Administrative Action)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment