Accident News Today: बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे पर सारणी के विद्युत कर्मी की सड़क हादसे में मौत, तीन लोग घायल

By
On:

Accident News Today: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सारणी नगर में स्थित सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में कार्यरत विद्युत कर्मी आनंद शर्मा का मंगलवार सुबह बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे पर बुधनी के पास सड़क हादसे में निधन हो गया। वहीं उनकी बेटी सहित 3 परिजन घायल हैं। इस हादसे से सारणी में शोक की लहर व्याप्त है। इधर बैतूल जिला मुख्यालय पर एक युवक का शव मिला है। आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत कड़ाके की ठण्ड के चलते हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री शर्मा अपने परिजन रामेश्वरी शर्मा, उमेश शर्मा, पुत्री अंकिता शर्मा के साथ निजी कार से भोपाल में अपने पोते के जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सुबह 11 बजे बुधनी के पास गलत दिशा से आ रही कार की भिंड़त श्री शर्मा की कार से हो गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।

हादसे के बाद राहगीरों की मदद से घायलों को नर्मदापुरम के अस्पताल में पहुंचाया गया। यहां पर श्री शर्मा को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में उनकी बेटी अंकिता समेत दो अन्य परिजन भी घायल हुए हैं। उनका इलाज भी जारी है। हादसे की जानकारी मिलते ही सारणी से अन्य परिजन बुधनी रवाना हो गए हैं।

दरगाह के पास मिला युवक का शव

इधर बैतूल में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पहलवान बाबा की दरगाह के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया ठंड के कारण मौत होने की आशंका है। कोतवाली थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया ने बताया कि मंगलवार सुबह कोठी बाजार पहलवान बाबा की दरगाह के पास एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।

पास से मिले यह दस्तावेज से पहचान

मृतक के जेब में आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड के आधार पर मृतक की शिनाख्त राजू पिता भीमराव बिसन्द्रे (38) निवासी पाथाखेड़ा के रूप में की गई। मृतक के पास एक बैग मिला है, जिसमें रोटी और कुछ कपड़े मिले है। पुलिस ने बताया कि मृतक का शरीर पूरी तरह से अकड़ गया था। आशंका जताई जा रही है कि युवक की ठंड के कारण मौत हो गई। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण सामने आएगा। युवक की मौत होने की जानकारी परिजनों को दे दी है। पुलिस ने बताया कि परिजनों के आने के बाद पता चलेगा कि युवक बैतूल कैसे पहुंचा? फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment