Accident News Today: मुलताई। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा मुलताई थाना क्षेत्र के डहुआ के पास हुआ। बताया जाता है कि कार के सामने अचानक एक जंगली सुअर आ गया। जिसके चलते यह हादसा हुआ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार में बैतूल जिले के केरपानी निवासी 5-6 श्रद्धालु सवार थे, जो प्रयागराज से धार्मिक यात्रा कर वापस लौट रहे थे। हादसे में कार सड़क से करीब 20 फीट दूर जाकर पलट गई, लेकिन गनीमत रही कि कार के एयरबैग खुल जाने से सभी श्रद्धालु सुरक्षित बच गए।
स्थानीय लोगों की मदद से कार को सीधा किया गया। सभी श्रद्धालुओं की स्थिति सामान्य बताई जा रही है और किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। हादसे की सूचना मिलने पर मुलताई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।