Accident News Betul: मध्यप्रदेश के बैतूल में गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम जगधर गांव के पास की है। पुलिस द्वारा मृतक का पीएम कराकर परिजनों को शव सौंपा गया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली और आरोपी चालक की तलाश पुलिस कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात आठ बजे के करीब बैतूल बाजार के भवानीपुरा निवासी सतीश पिता रतन पवार उम्र 50 वर्ष की मौत अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि मृतक सतीश रात में जगधर गांव की ओर से बैतूल बाजार की ओर पैदल चलकर आ रहे थे।
इसी दौरान रास्ते में रास्ते से गुजर रहे गन्ना ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गए। जिससे सतीश के सिर में गंभीर चोट आई थी और उनकी मौत हो गई। बैतूल बाजार पुलिस के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात वाहन पर मामला दर्ज कर लिया है। मृतक का सोमवार को पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है।