Accident News Betul: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक छिंदवाड़ा जिले का है। वह सिहोर से वापस लौट रहा था। इसी बीच हादसे का शिकार हो गया। इधर बैतूल जिले के भैंसदेही निवासी एक युवक की जहरीले पदार्थ के सेवन के कारण मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डायल हंड्रेड को सूचना प्राप्त मिली थी कि नेशनल हाईवे के बरेठा चौराहा एवं घाट के बीच में एक व्यक्ति घायल अवस्था में बाइक के पास पड़ा है। डायल हंड्रेड की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर लाया गया। जहां डॉ. भूपेंद्र द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक के पास से एक मोबाइल मिला था, जिससे मृतक की पहचान छिंदवाड़ा जिले के लावाघोगरी थाना अंतर्गत ग्राम बेलखेड़ा निवासी गोलू पिता छन्नू उईके (33) के रूप में हुई। मृतक की पत्नी ने बताया कि गोलू सिहोर से छिंदवाड़ा घर जा रहा था। गोलू सिहोर के एक प्राइवेट कॉलेज में सेंटरिंग का कार्य करता था। मृतक के शव को परिवारजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कर सौंपा जाएगा। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
जहरीले पदार्थ के सेवन से युवक की मौत
उधर भैंसदेही के एक 25 वर्षीय युवक की जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चांदू निवासी मुन्नालाल दहीकर भैंसदेही में प्यून है। उनका परिवार भैंसदेही में ही रहता है। मंझला बेटा दुर्गादास भी साथ में ही रहता था। शनिवार सुबह दुर्गादास ने अपने घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे उल्टियां होने लगी तो परिजनों ने भैंसदेही अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया था। यहां शनिवार रात में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।