MSP Par Gehun Kharidi 2025: केंद्र सरकार ने गेहूं के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी कर दी थी। इसके चलते वर्ष 2025-26 में किसानों को गेहूं के दाम 2275 रुपये की जगह 2425 रुपये प्रति क्विंटल मिलेंगे। वहीं राजस्थान सरकार ने सोने पर सुहागा करते हुए 125 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस देने का भी ऐलान कर दिया है। इससे उन्हें समर्थन मूल्य पर गेहूं की बिक्री करने पर प्रति क्विंटल 2550 रुपये प्राप्त होंगे। राजस्थान में गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। वहीं खरीदी की तारीख की घोषणा भी हो गई है।
उल्लेखनीय है कि देश के जिन प्रदेशों में गेहूं का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है, उनमें पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तरप्रदेश शामिल है। राजस्थान सरकार ने पिछले साल भी बोनस दिया था वहीं इस साल भी बोनस देने की घोषणा कर दी है। इधर मध्यप्रदेश में अभी तक इस बारे में ऐसी कोई घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन राजस्थान सरकार के निर्णय को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि मध्यप्रदेश में भी गेहूं की खरीदी पर किसानों को बोनस दिया जा सकता है।
ऑनलाइन किए जा रहे हैं किसान पंजीयन
गेहूं की फसल को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि एक महीने के बाद फसल अच्छी तरह पक जाएगी। इसके बाद फरवरी माह के अंत से मंडियो में गेहूं की आवक शुरू हो जाएगी। इसे देखते हुए राजस्थान सरकार ने गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। लिहाजा, राजस्थान राज्य में किसानों के पंजीयन भी शुरू हो गए हैं। किसानों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं।
इस अवधि में की जाएगी गेहूं की खरीदी
राजस्थान में राजस्थान कृषक समर्थन योजना के तहत गेहूं खरीदी के लिए कार्यक्रम भी तय कर लिया गया है। वहां पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य 10 मार्च 2025 से शुरू हो जाएगा और 30 जून 2025 तक चलेगा। गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिक्री करने के लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। पंजीयन का कार्य 1 जनवरी से शुरू हो चुका है जो कि 25 जून 2025 तक जारी रहेगा। ऑनलाइन पंजीयन 24 घंटे कराया जा सकेगा। खरीदी एजेंसी द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है।
पंजीयन के लिए यह दस्तावेज आवश्यक
राजस्थान में कृषक पंजीयन के लिए जन आधार आवश्यक है। इसके अलावा गिरदावरी, भूमि का विवरण भी चाहिए होगा। स्वयं जमीन का मालिक नहीं होने स्व घोषणा पत्र लगेगा। जन आधार कार्ड में पंजीकृत परिवार के एक से अधिक सदस्यों द्वारा भी गिरदावरी होने पर पंजीयन कराया जा सकता हैं। किसान जिस बैंक खाते में भुगतान चाहते हैं, उसका जन आधार से लिंक होना आवश्यक होगा। किसान खाद्य विभाग की वेबसाइट https//food.rajasthan.gov.in पर विजिट कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं या फिर नजदीकी ई-मित्र से भी पंजीयन करवा सकते हैं।