उन्नत नस्लों की गाय पालन करने वाले किसानों को मिलेगा 2 लाख रुपए तक का पुरस्कार, गायों की देसी उन्नत नस्लों जैसे कि गिर, साहिवाल, मालवी, थारपारकर आदि का पालन करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इन गायों का पालन करने वालों के लिए पुरस्कार की घोषणा की गई है। पशुपालकों को यह पुरस्कार भारतीय नस्ल के गौ-वंशीय पशुओं के पालन को बढ़ावा देने एवं अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिये दिया जाएगा। योजना सभी वर्ग के पशुपालकों के लिये हैं। इसके लिये पशुपालन विभाग, मध्य प्रदेश द्वारा 04 अप्रैल 2025 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
यह भी पढ़ें: Aaj ke betul-indore mandi bhav: बैतूल और इंदौर मंडी में आज 3 अप्रैल 2025 के भाव और आवक की स्थिति
उन्नत नस्लों की गाय पालन करने वाले किसानों को मिलेगा 2 लाख रुपए तक का पुरस्कार, जल्द ही करे आवेदन, कही आप चूक न जाओ इस योजना से योजना के तहत सर्वाधिक दूध देने वाली गायों का पालन करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा। किसानों को यह पुरस्कार राज्य स्तर, जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर पर दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गाय का दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 6 लीटर या उससे अधिक होना चाहिए।
These farmers will be able to participate for the prize
यह किसान ले सकेंगे पुरस्कार के लिए भाग पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना में भाग लेने के लिए किसान के पास भारतीय नस्ल की उन्नत गाय उपलब्ध होना चाहिए जो प्रतिदिन 6 लीटर या उससे अधिक दूध देती हो। इसके अलावा गौवंश की टैगिंग, युनिक आईडी एवं उसकी समस्त जानकारी भारत पशुधन एप पर दर्ज होना अनिवार्य होगा। पशुपालक अपने आवेदन के लिए अपने नजदीकी पशु चिकित्सा संस्थान में संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 04 अप्रैल 2025 तक रहेगी।
यह भी पढ़ें: ISRO Recruitment 2025: इसरो में असिस्टेंट के साथ कई पदों पर निकली बम्पर भर्ती, मिलेगी 81 हजार तक सैलरी, ऐसे कर सकते हो आवेदन
How much prize will the winner get
विजेता को कितना पुरस्कार मिलेगा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद विभाग की टीम विकासखंड स्तर पर 05, 06, एवं 07 अप्रैल को आवेदन करने वालों के घर पहुँचकर तीन टाइम के दुग्ध उत्पादन की जांच करेगी। जिसके बाद 8 अप्रैल 2025 के दिन रिपोर्ट जारी होगी। जिला स्तर पर प्रतियोगिता में गायों का चयन विकासखण्ड स्तर की प्रतियोगिता में सम्मिलित हुई गायों के दुग्ध उत्पादन के आधार से ही किया जायेगा। जिला स्तरीय पुरुस्कार के लिये प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपये, तृतीय पुरुस्कार 11 हजार रुपए और राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार 02 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 01 लाख एवं तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपये रहेगा।