Betul Itarsi Highway: अधूरे नेशनल हाईवे पर टोल वसूली, बैतूल में व्यापारियों ने खोला मोर्चा

By
On:

Betul Itarsi Highway: बैतूल। राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास, रखरखाव और प्रबंधन का जिम्मा संभालने वाला भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) सुप्रीम कोर्ट के आदेश की खुलेआम अवहेलना कर रहा है। बैतूल-इटारसी नेशनल हाईवे के अधूरे होने के बावजूद कुंडी टोल प्लाजा से वसूली की जा रही है। इसके खिलाफ अब व्यापारियों ने भी मोर्चा खोल दिया है।

इस संबंध में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रचार सचिव राजेश मदान ने कहा कि हाल ही में देश की शीर्ष अदालत ने आम जनता से जुड़े एक अहम आदेश में स्पष्ट किया है कि यदि राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति खराब है तो यात्रियों को टोल टैक्स चुकाने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। कोर्ट ने अफसोस जताते हुए कहा कि एक नागरिक जिसने पहले ही सड़क उपयोग के लिए मोटर वाहन टैक्स जमा किया है, उसे खराब सड़क पर गाड़ी चलाने के बावजूद टोल चुकाना अन्यायपूर्ण है।

पहले करें मरम्मत फिर वसूले टोल

कैट बैतूल के जिलाध्यक्ष मनोज भार्गव ने कहा कि एनएचएआइ सबसे पहले खराब हो चुके हाईवे की मरम्मत करें और उसका उचित रखरखाव सुनिश्चित करे, उसके बाद ही टोल वसूली की जाए। यह न केवल सुप्रीम कोर्ट का आदेश है बल्कि आम नागरिकों और व्यापारियों की भी यही मांग है।

हाईवे की हालत बद से बदतर

उन्होंने कहा कि बैतूल जिले में हाईवे की हालत बेहद बदतर है। इसके बावजूद टोल टैक्स वसूला जा रहा है जो कि उचित नहीं है। इस विषय में ध्यान आकर्षित कराने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके को शीघ्र ही ज्ञापन सौंपा जाएगा।

खराब सड़क से टोल वसूली निलंबित

राजेश मदान ने बताया कि देश के मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई और जस्टिस के. विनोद चंद्रन की बेंच ने केरल हाईकोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें त्रिशूर जिले के पलियेक्कारा टोल प्लाजा पर सड़क खराब होने के कारण टोल वसूली निलंबित कर दी गई थी।

अच्छी सड़कों की मांग का अधिकार

सुप्रीम कोर्ट ने एनएचएआइ और टोल वसूली करने वाली कंपनी की अपील को खारिज कर दिया। अदालत ने साफ कहा कि टोल टैक्स भरने वाले नागरिकों को अच्छी सड़कों की मांग करने का पूरा अधिकार है और खराब सड़कों पर टोल वसूली किसी भी तरह से जायज नहीं है।

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment