Exemplary Service Work: विजय सेवा न्यास की अनुकरणीय पहल, वर्षगांठ पर 26 बेसहारा बच्चों को लिया गोद

By
On:

Exemplary Service Work: बैतूल। पूर्व सांसद स्वर्गीय विजय कुमार खण्डेलवाल की स्मृति में बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल एवं उनके परिवार द्वारा विजय सेवा न्यास का संचालन किया जा रहा है। आज न्यास की वर्षगांठ एवं बाबूजी की जन्म जयंती मनाई गई। इस अवसर पर न्यास कार्यालय मोतीवार्ड कोठीबाजार में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विजय सेवा न्यास द्वारा 26 बेसहारा बच्चों को गोद लेकर उनकी पढ़ाई सहित समग्र विकास की जिम्मेदारी ली गई।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके, मप्र जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर एवं आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने अपने उद्रबोधन में कहा कि राजनीति को सेवा का सशक्त माध्यम मानने वाले पूर्व सांसद स्व. बाबूजी के विचारों को खण्डेलवाल परिवार आगे बढ़ा रहा है। जनप्रतिनिधियों ने विजय सेवा न्यास के सेवा प्रकल्पों को सामाजिक सरोकार की सराहनीय और अनुकरणीय मिशाल बताया।

न्यास के प्रकल्पों की दी जानकारी (Exemplary Service Work)

कार्यक्रम में बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने विजय सेवा न्यास के प्रकल्पों सेवा, शिक्षा से रोजगार, चिकित्सा सहायता, महिला सशक्तीकरण, बेसहारा को सहारा की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान सेवा गतिविधियों पर केंद्रित डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की गई। विजय सेवा न्यास द्वारा गोद लिए गए 26 बच्चों को कार्यक्रम के अतिथियों ने न्यास की ओर से शिक्षा के लिए सहायता राशि प्रदान की।

अनुकरणीय है सेवा भावना: डीडी उइके (Exemplary Service Work)

केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व सांसद स्व. विजय कुमार खण्डेलवाल की स्मृति में संचालित विजय सेवा न्यास के प्रकल्पों से खण्डेलवाल परिवार द्वारा जरूरतमंद, पीड़ितों की सेवा की जा रही है। यह सेवा भावना सराहनीय ही नहीं बल्कि अ (Exemplary Service Work)नुकरणीय है। उन्होंने कहा कि बाबूजी की विकास के प्रति सोच और सेवा भावना ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया था। बाबूजी के विचारों को उनके पुत्र विधायक हेमंत खण्डेलवाल और खण्डेलवाल परिवार आगे बढ़ा रहा है।

विकास और सेवा का था विजन: मोहन नागर (Exemplary Service Work)

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर ने कहा कि बाबूजी का विजन विकास के साथ ही सेवा का भी था। उनका फोकस हमेशा बैतूल की उन्नति पर रहा। उन्होंने राजनीति और विकास में मध्यप्रदेश में बैतूल की एक अलग पहचान बनाई । उन्होंने अपने कार्यकाल में गांव- गांव तक पानी, सड़क, शिक्षा सहित अन्य मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। श्री नागर नें कहा कि बाबूजी के विचारों को आगे बढ़ाते हुए उनके सुपुत्र विधायक हेमंत खण्डेलवाल विकास और सेवा की नई परिभाषा लिख रहे हैं।

शिक्षा से समूचे समाज को मिलती है दिशा: डॉ. पंडाग्रे (Exemplary Service Work)

आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने कहा कि विजय सेवा न्यास द्वारा 26 बेसहारा बच्चों को गोद लेकर उनकी शिक्षा और समग्र विकास की जिम्मेदारी लेकर पुनीत कार्य किया गया है। शिक्षा से एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि समूचे समाज को नई दिशा मिलती है। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद विजय कुमार खण्डेलवाल की विकास के प्रति सोच और सेवा भावना नें उन्हें बड़े राजनेता के रूप में स्थापित किया। बाबूजी के व्यक्तित्व से राजनीति के क्षेत्र में बैतूल की पहचान प्रदेश और देश में बनी है। बाबूजी के आदर्श पर चलते हुए खण्डेलवाल परिवार द्वारा विजय सेवा न्यास के माध्यम से सेवा कार्य किए जाना सरहानीय है।

सेवा सहयोग के लिए परिवार हमेशा तत्पर: हेमंत खण्डेलवाल (Exemplary Service Work)

बैतूल विधायक हेमंत खण्डेवलवाल ने कहा कि चहुंमुखी विकास, जन-जन की तरक्की, जरूरतमंदों की सेवा और सहयोग के लिए उनका परिवार हमेशा तत्पर रहा है। बाबूजी राजनेता होने के साथ ही सामाजिक सरोकार से जुड़े रहे। वे राजनीति को सेवा का सशक्त माध्यम मानते थे। बाबूजी की स्मृति में विजय सेवा न्यास की स्थापना कर न्यास के माध्यम से सेवा,शिक्षा से रोजगार, नारी सशक्तीकरण, बेसहारा को सहारा पांच प्रकल्पों का संचालन किया जा रहा है।

शांति वाहन और स्वर्ग रथ का संचालन (Exemplary Service Work)

उन्होंने बताया कि सेवा प्रकल्प के तहत नि:शुल्क शांति वाहन एवं स्वर्ग रथ का संचालन किया जा रहा है। शांति वाहन से लगभग साढ़े चार हजार और स्वर्ग रथ से 1200 पार्थिक देह गंतव्य तक पहुंचाई जा चुकी है। ग्रामीण इलाकों में बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन एवं स्किल ट्रेनिंग देने के लिए 15 हाईटेक कोचिंग सेंटर संचालित किए जा रहे हैं।

दो हजार विद्यार्थी हो चुके लाभान्वित (Exemplary Service Work)

वाईफाइ कनेक्टिविटी के साथ प्रोजेक्टर-कम्प्यूटर से लैस कोचिंग सेंटरों में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा बच्चों को मार्गदर्शन दिया जा रहा है। कोचिंग सेंटरों से लगभग दो हजार विद्यार्थी लाभन्वित हो चुके हैं। श्री खण्डेलवाल ने बताया कि जरूरतमंद कामकाजी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पंख एक पहल के तहत ब्यूटी पार्लर, कम्प्यूटर, सिलाई-कढ़ाई, स्पोकन इंग्लिश का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अभी तक लगभग 350 महिलाएं लाभान्वित हो चुकी है।

बेसहारा को सहारा, चिकित्सा सेवा भी (Exemplary Service Work)

बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने बताया कि विजय सेवा न्यास द्वार जरूरतमंदों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। न्यास द्वारा संचालित चिकित्सा एवं परामर्श केन्द्र से रिटायर्ड सिविल सर्जन डॉ. अशोक बांरगा द्वारा बेहतर इलाज के लिए परामर्श दिया जा रहा है। साथ ही बीमार पीड़ितों के उपचार के लिए भोपाल में भी सभी व्यवस्था की गई है।

शिक्षा और रोजगार सहित सभी जिम्मेदारी (Exemplary Service Work)

उन्होंने बताया कि न्यास के बेसहारा को सहारा प्रकल्प के तहत विभिन्न घटनाओं-दुर्घटनाओं में माता-पिता या पिता के दिवंगत होने पर बेसहारा हुए 26 बच्चों को गोद लेकर उनकी शिक्षा, रोजगार सहित समग्र विकास की जिम्मेदारी ली है। न्यास द्वारा 26 बेसहारा बच्चों की 12 वीं तक की पढ़ाई के साथ ही आगे की पढ़ाई और रोजगार की चिंता की जा रही है। निजी स्कूूलों में पढने वाले बच्चों की फीस न्यास द्वारा जमा करने के साथ ही पाठ्य सामग्री के लिए प्रत्येक बच्चे को प्रतिवर्ष दो हजार रुपए की सहायता दी जा रही है।

पालकों को हर साल 20 हजार की सहायता (Exemplary Service Work)

इसके साथ ही बेसहारा बच्चों के परिजनों/पालकों को प्रतिवर्ष 20 हजार रुपए सहायता राशि प्रदान करने के साथ ही बच्चों की माताओं को रोजगार उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शासकीय स्कूलों-हॉस्टलों में पढ़ने वाले बेसहारा बच्चों को प्रतिवर्ष दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। न्यास के साथ स्वप्रेरणा से सहभागिता कर निजी स्कूल संचालकों द्वारा 25 फीसदी फीस की राशि वहन करने की सहमति दी गई।

सहभोज में शामिल हुए बच्चे और परिजन (Exemplary Service Work)

विजय सेवा न्यास की वर्षगांठ एवं पूर्व सांसद स्व. विजय कुमार खण्डेलवाल की जन्म जयंती के अवसर पर गोद लिए गए 26 बेसहारा बच्चों को सहायता राशि वितरित करने के बाद सहभोज में पत्रकारों, जनप्रतिनिधियेां के साथ बच्चे और उनके परिजन भी शामिल हुए। बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने सभी को आत्मीयता से भोजन कराया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment