NHAI Projects MP: चिखली गांव के बीच से गुजरता है बैतूल-खंडवा नेशनल हाईवे, ग्रामीण बोले- गांव के बाहर से बनाएं

By
On:

NHAI Projects MP: बैतूल-खंडवा नेशनल हाईवे (एनएच-347बी) का चौड़ीकरण कार्य किया जाना है। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस बीच इस नेशनल हाईवे को लेकर एक बड़ी मांग उठ रही है। यह मांग इस हाईवे पर स्थित भीमपुर तहसील के ग्राम चिखली (बक्का) से उठ रही है। ग्रामीणों की मांग है कि इस हाईवे को अब गांव के बाहर से बनाया जाएं।

ग्राम के किशोर कुमार नंदा इसे लेकर बताते हैं कि नेशनल हाईवे होने से इस हाईवे से बड़ी संख्या में और तेज रफ्तार से वाहन गुजरते हैं। दूसरी ओर ग्रामीणों को सुरक्षा नियमों का ज्ञान नहीं है। इसके चलते इस हाईवे पर ग्राम के भीतर आए दिन हादसे होते रहते हैं। यही नहीं गांव में स्थित प्वाइंट 13+500 से 13+800 के बीच इस हाईवे पर बीते 3 सालों में सड़क हादसों में 4 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। (NHAI Projects MP)

वाहनों की संख्या के साथ रफ्तार भी बढ़ेगी (NHAI Projects MP)

आने वाले समय में वाहनों की संख्या बढ़ेगी वहीं टू-लेन होने के बाद वाहनों की रफ्तार में भी और इजाफा होगा। ऐसे में चिखली ग्राम में हादसों की संख्या भी बढ़ेगी। इसके अलावा कुछ तकनीकी कारण भी है। जैसे इन दोनों प्वाइंट के बीच सड़क का संरेखण पुरानी केंद्र रेखा से मेल नहीं खाता है तथा सड़क की वक्रता खसरा संख्या 265 की ओर झुकी हुई है। (NHAI Projects MP)

बाहर से बनने से हादसों से मिलेगी निजात (NHAI Projects MP)

श्री नंदा कहते हैं कि इन सबका एक ही हल है कि सड़क को सीधे गांव के बाहर से ही बना दी जाएं। ऐसा होने से एक ओर जहां तकनीकी कारण का भी निदान हो जाएगा वहीं दूसरी ओर भविष्य में गांव में होने वाले हादसों से भी बचा जा सकेगा। ऐसा नहीं करने से भविष्य में ग्राम में होने वाले हादसे काफी बढ़ जाएंगे। (NHAI Projects MP)

1200 करोड़ में किया जाना है चौड़ीकरण (NHAI Projects MP)

गौरतलब है कि एनएचएआई द्वारा बैतूल-खंडवा नेशनल हाईवे (एनएच-347बी) का चौड़ीकरण कार्य किया जाना है। इस प्रोजेक्ट पर कुल 1200 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया एनएचएआई ने शुरू कर दी है। बैतूल-खंडवा सेक्शन (एनएच-347बी) का बैतूल से मोहदा (90 किलोमीटर) और मोहदा से बाराकुंड तक 2-लेन प्लस पावर्ड सेक्शन का निर्माण किया जाना है। (NHAI Projects MP)

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment