School timings changed: स्कूलों का समय बदला, अब इतने बजे तक ही लग सकेगी क्लास, परीक्षाएं रहेंगी बेअसर

By
On:

School timings changed: मध्यप्रदेश में इस बार अप्रैल महीने में ही भीषण गर्मी का असर देखा जा रहा है। यही वजह है कि बच्चों को इस गर्मी में हलाकान न होना पड़े, इसके लिए विभिन्न जिला कलेक्टरों द्वारा स्कूल का समय बदला जा रहा है। बच्चों की सुविधा के अनुसार सुबह जल्दी स्कूल लगाकर दोपहर 12 बजे तक छुट्टी कर दी जा रही है।

इसी तारतम्य में बैतूल जिले में भी विभिन्न शिक्षक व कर्मचारी संगठनों के साथ ही अभिभावकों द्वारा भी मांग की जा रही थी कि यहां भी स्कूलों का समय बदला जाएं। यह मांग इसलिए भी उठ रही थी क्योंकि पूरे अप्रैल महीने भर स्कूल लगने हैं और तापमान बहुत अधिक हो चुका है। आखिरकार उनकी यह मांग मान ली गई है। (School timings changed)

कलेक्टर ने जारी किया आदेश (School timings changed)

बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने आज 9 अप्रैल को स्कूलों का समय बदलने के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि ग्रीष्म ऋतु के दौरान गत दिवसों में तापमान में दर्ज की जा रही वृद्धि से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले संभावित प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए स्कूलों के संचालन का समय बदला जा रहा है। (School timings changed)

दोपहर 12 बजे तक ही लगेंगे स्कूल (School timings changed)

जारी आदेश के अनुसार अब जिले में संचालित सभी शैक्षणिक संस्थाओं में शाला संचालन समय दोपहर 12 बजे से पूर्व नियत किया जाता है। जिला अंतर्गत कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक की सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई, नवोदय, केंद्रीय आदि समस्त प्रकार की शैक्षणिक संस्थाएं दोपहर 12 बजे के पूर्व ही संचालित होंगी। (School timings changed)

परीक्षाओं पर नहीं पड़ेगा असर (School timings changed)

जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि परीक्षाएं यथावत संचालित रहेगी। यह आदेश जारी होने के अगले कार्य दिवस अर्थात 10 अप्रैल 2025 से प्रभावशील होगा।

आदेश से स्पष्ट है कि अब कोई भी स्कूल दोपहर 12 बजे के बाद तक नहीं लगाया जा सकेगा। स्कूलों का समय बदले जाने से बच्चों के साथ ही उनके अभिभावकों ने भी खासी राहत की सांस ली है। (School timings changed)

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment