Greatest Elongation East: दो सप्ताह तक आसमान में अपनी खास पहचान दिखाएगा वीनस, देखने का सबसे बेहतरीन मौका

By
On:

Greatest Elongation East: सूर्य की परिक्रमा करता शुक्र या वीनस आगामी दो सप्ताह तक आकाश में अपनी खास पहचान दिखाने जा रहा है। इस खगोलीय घटना की जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि आज (शुक्रवार 10 जनवरी को) शुक्र का सूर्य से कोणीय सेपरेशन सबसे अधिक होगा। इसे ग्रेटेस्ट इलोंगेशन ईस्ट कहा जाता है। इस समय स्काईवाचर्स के लिये इसे देखने को सबसे अच्छा मौका होगा। इस समय वीनस का क्षितिज से कोण 43 डिग्री होगा।

सारिका ने बताया कि आगामी दो सप्ताह में वीनस का पृथ्वी के क्षितिज से बनने वाला कोण बढ़ता जायेगा और यह 23 जनवरी को सबसे अधिक होगा। इस समय यह कोण बढ़कर 44 डिग्री हो जायेगा। इसे हाईएस्ट एल्टीटयूड इन दी इवनिंग स्काई कहा जाता है ।

सारिका ने बताया कि शुक्र कभी भी आकाश में अपनी उंचाई बढ़ाते हुये सिर के ठीक उपर मध्य रात्रि में नहीं आता है। एक निश्चित उंचाई तक पहुंचकर वह वापस नीचे क्षितिज की तरफ लौटता दिखता है। इसका कारण यह है कि यह पृथ्वी की कक्षा के अंदर है। इसलिये सूर्यास्त के बाद लगभग 4 घंटे तक ही दिखकर डूब जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment