Fraud through trading application: ट्रेडिंग एप्लिकेशन के जरिए निश्चित मासिक रिटर्न का झांसा देकर लाखों की ठगी, 3 पर एफआईआर दर्ज

By
On:

Fraud through trading application: मध्यप्रदेश के बैतूल में एक ट्रेडिंग एप्लिकेशन के माध्यम से निश्चित मासिक रिटर्न का झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत के बाद थाना बैतूल बाजार में धोखाधड़ी के इस संगठित मामले में अपराध क्रमांक 59/25 धारा 420, 409 IPC के तहत मिलन राठौर, ज्ञान प्रकाश साहू एवं देवकृष्ण साहू के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

इस प्रकरण की जानकारी देते हुए पुलिस विभाग बैतूल के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने रोबोट्रेड नामक ट्रेडिंग एप्लिकेशन के माध्यम से निश्चित मासिक रिटर्न का झांसा देकर कई लोगों से निवेश करवाया। इस ऐप का संचालन ज्ञान प्रकाश साहू एवं देवकृष्ण साहू (निवासी भिलाई, छत्तीसगढ़) द्वारा किया जाता था। और स्थानीय स्तर पर मिलन राठौर (निवासी बड़ोरा, बैतूल) ने इसे प्रचारित किया।

शुरुआत में फायदे का किया दिखावा

शुरुआत में निवेशकों को फायदे का दिखावा किया गया, लेकिन बाद में रोबोट्रेड का डोमेन बदलकर AIFX कर दिया गया और फिर यह भी अचानक बंद हो गया। इसके बाद मेटा मास्क वॉलेट के माध्यम से निवेशकों को डिजिटल टोकन देने का वादा किया गया, लेकिन कुछ ही समय में उनकी कीमत शून्य हो गई। इस हाई-टेक फ्रॉड के तहत कुल ₹65,46,400 (पैंसठ लाख छियालीस हजार चार सौ रुपये) की धोखाधड़ी होना सामने आया है।

आरोपियों की भूमिका की गहन जांच

इस प्रकरण की जांच थाना बैतूल बाजार के उप निरीक्षक उत्तम मस्तकार द्वारा की जा रही है। जिसमें आरोपियों की भूमिका की गहन जांच की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने निवेशकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अनधिकृत ऑनलाइन ट्रेडिंग या संदिग्ध निवेश योजनाओं से सतर्क रहें।

और भी कोई हो पीड़ित करें शिकायत

पुलिस दवारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है और अन्य संभावित पीड़ितों की जानकारी जुटाई जा रही है। यदि जिले के अन्य नागरिकों के साथ भी इस प्रकार की धोखाधड़ी हुई हो, तो वे अपने नजदीकी थाने या पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर जानकारी प्रदान कर सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment