Betul Samachar : बैतूल। बैतूल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवगांव के चौकी ग्राम में निवासरत आदिवासी किसानों को बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने बड़ी सौगात दी है। बैतूल विधायक के प्रयासों से मुख्यमंत्री विशेष निधि से चौकी ग्राम में 69 लाख 14 हजार रुपये की लागत से तालाब निर्माण स्वीकृत हुआ है। 26 नवम्बंर को बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने उक्त निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। भूमिपूजन करने के बाद ग्रामीणों से संवाद के दौरान श्री खंडेलवाल ने कहा कि तालाब निर्माण के बाद असिंचित क्षेत्र के किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। जिससे उनकी तरक्की की राह आसान हो जाएगी।
बैतूल विधायक ने मुख्यमंत्री विशेष निधि से खेड़ी सावलीगंढ में पांढरी रोड पर नागदेव मंदिर के समीप पांच लाख के सामुदायिक भवन, ग्राम पंचायत सराड़ में ग्राम कनारा से भट्टागिरी तक 20 लाख रुपये की 2 किमी ग्रेवल सड़क तथा ग्राम पंचायत कुम्हली में 20 लाख रुपये लागत की दनोरा फोरलेन तक सीसी रोड नाली निर्माण एवं 19.96 लाख की 600 मीटर नाली निर्माण का भूमिपूजन भी किया।
हुनरमंद बनाकर रोजगार उपलब्ध कराएंगे
भूमिपूजन कार्यकमों में ग्रामीणों से संवाद के दौरान बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें कहा कि जन जन की समस्याओं का त्वरित निराकरण एवं मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाने के साथ ही उनका फोकस रोजगार पर है। युवाओं और महिलाओं को स्किल डव्हलपमेंट की ट्रेनिंग दिलवाकर उन्हें हुनरमंद बनाकर रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए बैतूल जिले में बडे़ उद्योगों और स्किल डव्हलपमेंट प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करवाने के प्रयास किए जा रहे हैँ। महिलाओं को स्वसहायता समूहों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। स्वरोजगार के लिए शहरी सहित ग्रामीण इलाकों में बडे़-छोटे शापिंग काॅम्प्लेक्स भी बनाए जा रहे हैं।
आयोजनों के दौरान यह रहे मौजूद
कार्यकमों के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, जनपद सदस्य सरोज जितेन्द्र राठौर, नमिता सुक्कल, प्रीति बारस्कर, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेशवर सिंह चंदेल, बैतूूल ग्रामीण अध्यक्ष नितिन बारस्कर,सरपंच शर्मिला केवल ठाकुर, शर्मिला सदन परते, कमलती सुनील अहाके, मंशाराम धुर्वे, रेवती सरले, गोकुल सिंह चौहान, आनंद गिरी, रुपेश अग्रवाल, कमल मालवीय, जुबेर पटेल, बंटी राने, बंटी राठौर, उल्लास महाराज, राजू राठौर, चन्द्रभान सिंह चंदेल, अनिल सिंह, जितेन्द्र सिंह परमार, भीमराव धुर्वेे, साहबलाल अहाके, बबला पवार, शिवचरण बामने, परसराम बारस्कर, विजय बारस्कर, सहित ग्रामीण और अधिकारी मौजूद रहे।