मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़ (Betul News Today)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिला सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और मेलघाट टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है। इसके चलते यहां आए दिन टाइगर, तेंदुआ सहित विभिन्न वन्य प्राणियों का मूवमेंट देखने को मिलते रहता है। इसी कड़ी में अब दक्षिण वन मंडल (सामान्य) के ताप्ती वन परिक्षेत्र में भी किसी हिंसक वन्य प्राणी का मूवमेंट होने की बात सामने आ रही है।
यहां ताप्ती नदी के किनारे बसे बैतूल विकासखंड की ग्राम पंचायत सराड़ के समीप कन्हैया कोल झरने के समीप किसान लक्ष्मण नागले के खेत में बंधी गाय पर बीती रात किसी हिंसक वन्य प्राणी ने हमला कर दिया। इससे गाय की मौत हो गई है। वहीं किसान लक्ष्मण सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि यह हमला तेंदुए ने किया है।
किसान लक्ष्मण नागले ने वन विभाग के अधिकारियों को घटना की सूचना दी है। क्षेत्र में तेंदुए के मूवमेंट और गाय का शिकार किए जाने के कारण ग्राम सराड़ के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। इधर सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री मालवी से चर्चा किए जाने पर उन्होंने बताया कि आपके माध्यम से सूचना मिली है। मैं वनपाल और स्टाफ को भेज कर दिखवाता हूं।