विनोद पातरिया, घोड़ाडोंगरी (Betul Latest News)। कार्यालयीन दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने पर नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के सहायक ग्रेड-2 (बाबू) नारायणराव घोरे को सोमवार को नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के सीएमओ केएस उइके ने निलंबित कर दिया। निलंबित करने का प्रस्ताव पीआईसी द्वारा लिया गया था।
सीएमओ केएस उइके ने बताया कि कार्यालयीन दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने पर नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के सहायक ग्रेड-2 नारायणराव घोरे को निलंबित करने का प्रस्ताव पीआईसी द्वारा लिया गया था। पीआईसी के निर्णय के पालन में सोमवार को सहायक ग्रेड 2 नारायणराव घोरे को निलंबित कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार निलंबित कर्मचारी का कार्यभार सहायक ग्रेड-3 दामोदर बुनकर को सौंपा गया हैं। निलंबन अवधि में श्री घोरे का मुख्यालय नगर परिषद घोड़ाडोंगरी रहेगा। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
पीआईसी में लिया गया निर्णय
नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के अध्यक्ष मीरावंती नंदकिशोर उइके ने बताया कि सहायक ग्रेड 2 नारायणराव घोरे द्वारा कार्यालयीन दस्तावेजों से छेड़छाड़ की गई। इसके साथ ही परिषद एवं अधिकारियों के आदेशों के गोपनीय दस्तावेजों का अखबारों में प्रकाशन कराया गया। वहीं कार्यालयीन पत्रों का जवाब ना देना एवं सौंपे गए कार्य समय पर ना करना जिससे आम नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिससे आम जनता में परिषद की छवि धूमिल हो रही है। इसलिए पीआरसी की बैठक 12/12 /2024 को सहायक ग्रेड 2 नारायणराव घोरे को निलंबित करने का प्रस्ताव पास किया गया। इसके पालन में सीएमओ ने उन्हें निलंबित किया है।