Betul Crime News : बैतूल। बैतूल जिले में भैंसदेही और शाहपुर थाना पुलिस ने दो चोरियों का खुलासा किया है। पुलिस ने इन चोरियों के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से चोरी का माल भी बरामद किया गया है। इनमें एक चोरी जहां मंदिर में की गई थी वहीं दूसरी चोरी एक मकान में की गई थी।
पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि 25 नवंबर 2024 को दोपहर लगभग 3 बजे भैंसदेही थाना क्षेत्र के कालिका मंदिर, पोखरनी में दानपेटी चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस पर थाना भैंसदेही में अपराध क्रमांक 448/24 धारा 331, 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विवेचना प्रारंभ की गई।
मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार
जांच के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी दुर्गादास पिता श्यामशरण सोमनाथे (उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम काटोल, थाना भैंसदेही) भैंसदेही सिटी ग्राउंड के पास खड़ा है। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने मंदिर की दानपेटी चोरी करने की बात स्वीकार की।
दानपेटी और उसमें रखी राशि जब्त
आरोपी के कब्जे से चोरी की गई दानपेटी और उसमें रखी कुल 2,250 रुपये की राशि विधिवत बरामद की गई। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जिला जेल बैतूल भेज दिया गया।
खापा में घर से चुराए थे 40 बोरी चावल
थाना शाहपुर की पुलिस चौकी भौंरा में फरियादी शशि भास्कर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम खापा थाना शाहपुर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 06 मई 2024 को उसके घर से 40 बोरी चावल को अज्ञात के द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन कर आरोपियों की लगातार तलाश जारी थी।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस प्रकरण में पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। इनमें भग्गी उर्फ विजय बरस्कर और रामजीलाल मवासे शामिल हैं। आरोपियों से चोरी की गई 40 बोरियों में से 16 बोरी चावल बरामद किए गए हैं।