Betul Accident News: बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बैतूल-आठनेर मार्ग पर शनिवार की रात एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया है। बैतूल बाजार पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात में छिंदवाड़ा जिले के नयेगांव थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बदनूर का निवासी पवन यदुवंशी (उम्र 28 वर्ष) पिकअप वाहन लेकर जा रहा था। बताया जाता है कि वह कोलगांव क्षेत्र में स्थित एक क्रेशर पर टायर पहुंचाने के लिए जा रहा था। उसके साथ उसका साथी यदुराज भी था।
इसी बीच कोलगांव में मोड़ पर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में पवन की मौके पर ही मौत हो गई। पवन के परिवार में 2 बच्चे हैं। वहीं उसके साथी यदुराज को भी चोटें आई हैं। सूचना पर बैतूल बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही शव को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।