MP Rural Development Issues: बैतूल के बन्नूढाना गांव में विकास की पोल खुली, लोग तरस रहे बुनियादी सुविधाओं के लिए

By
On:

MP Rural Development Issues: मध्यप्रदेश में ग्राम विकास की झूठी तस्वीरें दिखाकर सरकार वाहवाही तो खूब लूटती है, लेकिन आज भी कई गांवों की जमीनी हकीकत आंखें खोलने वाली है। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले का बन्नूढाना गांव भी इसकी जीती जागती मिसाल है जो आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है। यहां बच्चों को किराए के मकान में आंगनवाड़ी की पढ़ाई करनी पड़ रही है, वहीं सड़कों पर घुटनों तक भरा पानी और नलों में सूखी टोंटियां सरकारी वादों की पोल खोल रही है।

इस ग्राम के निवासियों ने बैतूल कलेक्ट्रेट में चल रही जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर को ग्राम विकास की सच्ची तस्वीर बताई। चिचोली तहसील के ग्राम पंचायत चिरापाटला अंतर्गत आने वाले ग्राम बन्नूढाना के ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनके गांव में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। जिससे वे लोग भी अच्छे से अपना जीवन यापन कर सकें।

आज तक नहीं बना आंगनवाड़ी भवन (MP Rural Development Issues)

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आज तक शासकीय आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण नहीं हुआ है, जिससे बीते 10 से 12 वर्षों से बच्चों को किराए के मकान में आंगनवाड़ी जाना पड़ रहा है। असुविधाजनक वातावरण और अव्यवस्था के कारण बच्चे आंगनवाड़ी जाने से मना करने लगे हैं।

बिना नाली के बनी हैं गांव की सड़कें (MP Rural Development Issues)

गांव की सड़कें बिना नाली के बनी हुई हैं, जिससे बारिश में पानी की निकासी नहीं हो पाती और रास्तों पर घुटनों तक पानी भर जाता है। इसी पानी में बच्चों को स्कूल जाना पड़ता है, जिससे संक्रमण फैल रहा है और मच्छरों के कारण डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां पनप रही हैं।

लाखों रुपये मंजूर पर काम चालू नहीं (MP Rural Development Issues)

ग्रामीण आदर्श उइके, अमरदास उइके, सौरभ धुर्वे, संतराम उइके, दीपक उइके, अंकित धुर्वे, आंटू उइके, गौतम परते, राजकिरण कुमरे, मन्तु धुर्वे, मनीष धुर्वे, बलराम धुर्वे और अमन उइके का कहना है कि शासन द्वारा गांव की सड़क और नाली के निर्माण के लिए लगभग आठ लाख रुपये का बजट स्वीकृत हो चुका है, लेकिन कार्य शुरू नहीं हुआ।

हैंडपंप और कुएं के पानी पर निर्भर ग्रामीण (MP Rural Development Issues)

नल-जल योजना के तहत जो नल लगाए गए हैं, उनमें एक बूंद पानी नहीं आता। गांव के लोग आज भी कई किलोमीटर दूर हैंडपंप और कुएं से पानी लाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने पंचायत के सरपंच रामपाल भलावी से कई बार शिकायत की लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला। हर बार यही कहा जाता है कि जल्द ही आंगनवाड़ी भवन बन जाएगा, नाली-सड़क का निर्माण हो जाएगा और नल चालू हो जाएंगे, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहा।

कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन (MP Rural Development Issues)

अब ग्रामवासी जनसुनवाई के माध्यम से प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि तत्काल जांच करवा कर आंगनवाड़ी भवन का निर्माण, सड़क और नाली का निर्माण तथा नल जल योजना को चालू करवाया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। (MP Rural Development Issues)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment