Betul Crime News: गर्लफ्रेंड को करता था परेशान, इसलिए की थी युवक की हत्या, दो नाबालिग गिरफ्तार

By
On:

Betul Crime News: मध्यप्रदेश के बैतूल में तीन दिन पहले एक युवक के कुएं में मिले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस अंधे कत्ल के आरोप में पुलिस ने 2 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक युवक आरोपियों में से एक की गर्लफ्रेंड को परेशान करता था। जिसके चलते उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया।

पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी प्रेस नोट में जानकारी दी गई है कि 2 फरवरी 2025 को सूचना प्राप्त हुई कि संदीप मालवीय के किदवई वार्ड खंजनपुर बैतूल में स्थित खेत के कुएं में एक शव पड़ा हुआ है। घटनास्थल पर शराब की बोतलें, डिस्पोजल गिलास, पानी की बोतल, खून के धब्बे और शव को घसीटने के निशान पाए गए। (Betul Crime News)

पेट और सिर पर थे धारदार हथियार के घाव (Betul Crime News)

कोतवाली पुलिस द्वारा एफएसएल टीम की मदद से शव को बाहर निकाला गया। मृतक के गले, सीने, पेट और सिर पर धारदार हथियार से किए गए 20-25 घाव मिले। मृतक के शव का पंचनामा व घटना स्थल से शराब की बोतल, डिस्पोजल, पानी की बोतल, खून आलूदा मिट्टी, सादी मिट्टी, शराब की टूटी हुई बोतल को विधिवत जप्त किया गया।

अज्ञात आरोपियों पर दर्ज किया मामला (Betul Crime News)

मृतक की पहचान उसके पिता ने राहुल नाईक (24 वर्ष), निवासी मोतीवार्ड बैतूल के रूप में की। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर मर्ग कायम किया एवं अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 100/2025 धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

हत्या के कारण को लेकर यह हुआ खुलासा (Betul Crime News)

इस गंभीर मामले में कोतवाली पुलिस, फोरेंसिक एक्सपर्ट एवं साइबर सेल की टीम ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि 31 जनवरी 2025 को जय हिंद ढाबे के पास मृतक राहुल नाईक से झगड़ा हुआ था। मृतक, एक आरोपी की गर्लफ्रेंड को परेशान करता था, जिससे उससे बदला लेने की योजना बनाई गई।

पहले पिलाई शराब, फिर सिर पर फोड़ी बोतल (Betul Crime News)

आरोपी किदवई वार्ड, खंजनपुर के खेत में बैठकर शराब पी रहे थे। एक आरोपी ने राहुल नाईक को फोन कर वहां बुलाया। जब राहुल वहां पहुंचा, तो उसे जबरदस्ती शराब पिलाई गई और फिर उसके सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी गई। चाकू से उसके गले, छाती और पेट पर 20-25 बार वार कर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को कुएं में घसीटकर फेंक दिया गया। गिरफ्तार दोनों नाबालिग आरोपियों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।

मामले के खुलासे में इनकी रही मुख्य भूमिका (Betul Crime News)

पुलिस की इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक रविकांत डेहरिया, सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट निरीक्षक आबिद अंसारी, उप निरीक्षक पंचम सिंह उईके, प्रधान आरक्षक विनय, शुभम, अरविंद, आरक्षक नितिन, शिव कुमार, अनिल बेलवंशी, प्रदीप कहार, अनुज यादव, दुर्गेश एवं साइबर सेल के राजेंद्र ढाडसे, बलराम राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। (Betul Crime News)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment